newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uorfi Javed: फ्लाइट में उर्फी के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर कहा- ‘पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं’

Uorfi Javed: उर्फी जितनी बोल्ड हैं, उतने ही बोल्ड स्टेटमेंट्स भी देती हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस को फ्लाइट में इव टीजिंग (छेड़छाड़) की वारदात का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर खुद पूरा वाकया बताया है।

नई दिल्ली। उर्फी जावेद इंटरनेट का एक ऐसा नाम है, जिसे अब किसी पहचान की जरुरत नहीं है। उर्फी एक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं और अक्सर अपने यूनिक ड्रेस आइडियाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। यूं तो उर्फी के चाहने वालों की कमीं नहीं है, लेकिन अपने ड्रेस सेलेक्शन की वजह से एक्ट्रेस को कई तरह के विवादों का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन उर्फी को इन विवादों से फ़र्क़ नहीं पड़ता, क्योंकि वो कहती हैं कि उन्हें लाइमलाइट में रहना अच्छा लगता है। उर्फी जितनी बोल्ड हैं, उतने ही बोल्ड स्टेटमेंट्स भी देती हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस को फ्लाइट में इव टीजिंग (छेड़छाड़) की वारदात का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर खुद पूरा वाकया बताया है।

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर लिखा कि- ‘मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट में मेरे साथ बदतमीजी की गई। मुझे भद्दे नामों से बुलाया गया और काफी बदतमीजी की गई। वीडियो में जो शख्स आपको दिख रहा है, ये वही है। इस शख्स से मुझे काफी बुली किया और जब मैंने उठकर आवाज उठाई तो उसके दोस्त ने मुझसे कहा कि मेरे दोस्त ने शराब पी रखी है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

आगे उर्फी ने कहा- ‘अगर आपने शराब पी रखी है, आप नशे में धुत हैं, तो एक लड़की के साथ बदतमीजी करना कहां तक सही है? मैं एक पब्लिक फिगर जरूर हूं, लेकिन मैं पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं कि जिसके मन में जो आएगा मुझे कह देगा।’ वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब उर्फी के साथ इस तरह की बदतमीजी की गई हो। इससे पहले भी उर्फी कई बार ऐसे किस्से बयां कर चुकी हैं।