newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar-2: दहेज में लाहौर लेने के लिए निकले तारा सिंह, देखिए गदर-2 का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर

Gadar-2: अब ऑफिशियली गदर-2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सोशल मीडिया पर गदर- 2 के टीजर पर खुलकर प्यार बरसाया जा रहा है।

नई दिल्ली। मचऑवेटिड फिल्म गदर-2 को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। गदर के पहले पार्ट को फैंस का भरपूर प्यार मिला था, जोकि साल 2001 में रिलीज हुआ था। अब ऑफिशियली गदर-2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सोशल मीडिया पर गदर- 2 के टीजर पर खुलकर प्यार बरसाया जा रहा है। टीजर भी ऐसा है, जिससे देखने के बाद रोंगटे खड़े होना तय हैं।तो चलिए जानते हैं कि गदर-2 के टीजर में क्या खास है।

क्या है टीजर में खास

टीजर की शुरुआत ही शानदार डायलॉग के साथ हुई है, जिसमें एक औरत की आवाज आती है, जो कहती है- दामाद है वो पाकिस्तान का, टीका लगा, नहीं तो इस बात दहेज में लाहौर ले जाएगा। इस दमदार डायलॉग के बाद ट्रक लेकर अपने पुराने अवतार में तारा सिंह भीड़ में कूदते हैं। जिसके बाद सीधा मजार का सीन दिखाया जाता है, जिसमें वो हार जोड़े बैठे हैं और पीछे से आइकॉनिक गाना घर आजा परदेसी चल रहा है। छोटा सा टीजर ही अपने आप में काफी कुछ कह रहा है। सोशल मीडिया पर भी टीजर को लेकर रिस्पांस आ रहा है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है और वो रणबीर की एनिमल से अच्छा गदर-2 को देखना पसंद करेंगे।

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि 11 अगस्त को गदर-2 रिलीज होने वाली हैं। गदर-2 तो टक्कर देने के लिए बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज होने वाली है। 11 अगस्त को ही बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की ओएमजी-2 रिलीज होगी। टीजर सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है और गदर से उनकी भावनाएं जुड़ी हैं, तो वो थिएयर में फिल्म देखने के लिए जरूर जाएंगे।