
नई दिल्ली। ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल की दयाबेन यानी दिशा वकानी का आज 44वां जन्मदिन है। अभिनेत्री का जन्म 17 अगस्त 1978 को हुआ है। दयाबेन के किरदार से हर घर में मशहूर दिशा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने इस रोल से लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली है। हालांकि, बीते कई साल से दिशा इस शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनके इस किरदार की जगह अभी तक कोई नहीं ले पाया और मेकर्स ने उनके किरदार को किसी से रिप्लेस भी नहीं किया है। एक्ट्रेस ने शो से मैटरनिटी लीव ली थी और तब से अब तक वह वापस सीरियल में नहीं लौटी हैं। मेकर्स के साथ साथ उनके फैंस भी उनके पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कई बार ऐसी अफवाहों को भी हवा मिली कि दिशा शो में एंट्री करेगी लेकिन दर्शक सिर्फ उनका इंतजार ही करते रह गए लेकिन दिशा ने अभी तक शो में वापसी नहीं किया। चलिए आज दिशा वकानी के बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते है-
दिशा का एक्टिंग करियर
दिशा वकानी के एक्टिंग करियर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। एक्ट्रेस लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा रही हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल के साथ-साथ गुजराती नाटकों में भी अभिनय किया है। टेलीविजन के साथ-साथ दिशा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग किया है। साल 1997 में फिल्म कमसिन- द अनटच्ड से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई थी।
दिशा वकानी का नेटवर्थ
दिशा वकानी का नाम छोटे पर्दे की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रीयों में शामिल हैं। खबरों के अनुसार दिशा टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती थीं। शो में दयाबेन के पति जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी भी इतनी ही फीस लेते है। इस शो से वह हर महीने 20 लाख रुपये के आसपास कमाती थीं। दिशा वकानी ने लोकप्रियता का वो मुकाम हासिल किया जो हर किसी को किस्मत में नहीं हो पाता है। उनके स्टाइल का हर कोई दीवाना हो जाता है। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपनी एक्टिंग से जान डाल देती थी, शायद यही कारण है कि उनके किरदार को चार साल में कई रिप्लेस नहीं कर पाया। आपको बता दें कि टीवी की अभिनेत्री दिशा वकानी ने इस सीरियल की बदौलत शोहरत खूब कमाई। उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।