newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshara Singh’s New Song: अक्षरा सिंह के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज, ”चिट्टा सूट” पहनकर एक्ट्रेस ने चुराया अमित उचाना का दिल

Akshara Singh’s New Song: फैंस अक्षरा सिंह के नए गानों और म्यूजिक वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अक्षरा के फैंस हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि अक्षरा सिंह का एक और नया गाना आने वाला है, जिसका टीजर भी आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए बताते हैं कब रिलीज होगा गाना ?

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। अक्षरा जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं। एक्ट्रेस के आए दिन एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते रहते हैं जिन्हें जनता का भरपूर प्यार मिलता रहा है। ऐसे में फैंस भी एक्ट्रेस के नए गानों और म्यूजिक वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अक्षरा के फैंस हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि अक्षरा सिंह का एक और नया गाना आने वाला है, जिसका टीजर भी आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए बताते हैं कब रिलीज होगा गाना ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

अक्षरा सिंह का नया म्यूजिक वीडियो:

पिछले दिनों अक्षरा सिंह ने सुयश रॉय के साथ म्यूजिक वीडियो किया था और अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की लिजेंड्री सिंगर सुनिधि चौहान के साथ एक म्यूजिकल कॉलैब किया है। इस गाने में अक्षरा ने न सिर्फ सुनिधि चौहान बल्कि फेमस हरियाणवी सिंगर अमित उचाना के साथ भी कॉलैब किया है। इतना ही नहीं बल्कि सुनिधि चौहान, अमित उचाना और अक्षरा सिंह के इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज के लेबल तले रिलीज किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

इस गाने का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का नाम ”चिट्टा सूट” है। बता दें कि ”चिट्टा सूट” का पंजाबी में मतलब सफेद सूट होता है। इस गाने के टीजर में अक्षरा सिंह भी चिट्टा सूट यानी सफ़ेद सूट में नजर आ रही हैं। गाने का टीजर वीडियो देखकर लग रह है कि ये गाना एक रोमांटिक ट्रैक होने वाला है, जिसका एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


इस गाने को 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने को अमित उचाना और सुनिधी चौहान ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स दिलवाला ने लिखे हैं जबकि गाने का म्यूजिक हितेन ने दिया है। अक्षरा सिंह गाने के वीडियो में अमित उचाना संग रोमांस करती नजर आएंगी।