newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mission Raniganj Teaser Out: अक्षय कुमार की Mission Raniganj का टीजर आउट, देश के सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन को दिखाती है फिल्म

Mission Raniganj Teaser Out: ‘मिशन रानीगंज’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म के डायरेक्शन का जिम्मा टीनू सुरेश देसाई ने संभाला है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार फ़िल्म ‘ओएमजी 2’ की अपार सफलता के बाद अब एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। अक्षय जल्दी ही ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ में दिवंगत जसवंत गिल की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म का मोशन पोस्टर पिछले दिनों रिलीज़ किया गया  और अब इस फ़िल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है. फ़िल्म के टीज़र ने अभी से ही लोगों कि एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ को अगले महीने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ये फ़िल्म रानीगंज कोलफील्ड एक एक रियल इनसीडेंट और दिवंगत जसवंत सिंह गिल पर आधारित है। जिन्होनें इंडिया के सबसे बड़े कोल रेस्क्यू मिशन को लीड किया था। अक्षय कुमार ने फ़िल्म में उसी जसवंत सिंह गिल का किरदार अदा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

ये है फ़िल्म कि कहानी

‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ एक रियल इनसीडेंट से प्रेरित फ़िल्म है। जिसमें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह ने बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे सभी वर्कर को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को दुनिया का सबसे बड़ा और सफल रेस्क्यू माना जाता है। इस फ़िल्म में इसी कहानी को रूपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा। अक्षय कुमार की ऐसी रियल लाइफ फ़िल्में बनाने में माहिर हैं। उनकी फ़िल्मों के लिए ये भी कहा जाता है कि कभी-कभी वास्तविकता कल्पना से भी परे होती हैं। ऐसे में दर्शकों को इस फ़िल्म का टीज़र देखने के बाद एक्टर की इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘मिशन रानीगंज’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म के डायरेक्शन का जिम्मा टीनू सुरेश देसाई ने संभाला है। इस फ़िल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी। फ़िल्म 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।