नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की मचऑवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और फिल्म में आयुष्मान ने एक लड़का होते हुए लड़की पूजा का रोल प्ले दिया था। फिल्म में एक्टर के साथ नुसरत भरूचा भी थी और फिल्म भरपूर कॉमेडी और रोमांस से भरी थी। अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने ड्रीम गर्ल-2 की भी अनाउंसमेंट कर दी है लेकिन फिल्म की अनाउंसमेंट भी मेकर्स ने काफी यूनिक अंदाज में की है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है और इस बार फिल्म में क्या खास देखने को मिलेगा।
घाघरा-चोली में दिखे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया अवतार शेयर किया है जिसमें वो घाघरा-चोली में दिख रहे हैं। तभी पूजा का फोन बजता है और पीछे से पठान की आवाज आती है। पठान यानी की हमारे किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान। आयुष्मान अपने लड़की वाले स्टाइल में कहते हैं- मैं पूजा बोल रही हैं, कैसे तो तुम पठान। पठान कहता है कि उसकी जवान आने वाली है, पूजा कहती है कि आपकी जवान तो मेरी जवानी आने वाली है। पूजा कहती है कि वो जवान से जल्द ही 7 जुलाई को मिलने के लिए आ रही है। टीजर को शेयर कर एक्टर ने लिखा- ‘ब्रेकिंग न्यूज पूजा आ रही है। 7 को साथ में देखें।’
BREAKING NEWS: @Pooja_DreamGirl is back!#7KoSaathMein dekhenge! ?#DreamGirl2 releasing in cinemas on 7th July, 2023.@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/hW9xSwHrlq
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 13, 2023
एक साथ दो फिल्मों का प्रमोशन
वाकई फिल्म का टीजर लाजवाब है और आप इतने से ही टीजर से फिल्म के कॉमेडी लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं। मेकर्स ने टीजर के लिए एक तीर से दो निशाने लगाने वाला काम किया है। टीजर में जवान का प्रमोशन भी हो गया और ड्रीम गर्ल-2 की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है। इस बार फिल्म में नुसरत भरूचा नहीं बल्कि अनन्या पांडे देखने को मिलेगीं। अब टीजर देखने के बाद ट्रेलर देखने की ललक बढ़ती जा रही है। जल्द ही फिल्म के फुल पोस्टर्स और ट्रेलर भी रिलीज किए जाएंगें।