newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dream Girl 2: “वापस आ गई लोगों की रातों की नींद उड़ाने वाली पूजा..’, सामने आया आयुष्मान की ड्रीम गर्ल-2 का टीजर

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया अवतार शेयर किया है जिसमें वो घाघरा-चोली में दिख रहे हैं

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की मचऑवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और फिल्म में आयुष्मान ने एक लड़का होते हुए लड़की पूजा का रोल प्ले दिया था। फिल्म में एक्टर के साथ नुसरत भरूचा भी थी और फिल्म भरपूर कॉमेडी और रोमांस से भरी थी। अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने ड्रीम गर्ल-2 की भी अनाउंसमेंट कर दी है लेकिन फिल्म की अनाउंसमेंट भी मेकर्स ने काफी यूनिक अंदाज में की है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है और इस बार फिल्म में क्या खास देखने को मिलेगा।

घाघरा-चोली में दिखे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया अवतार शेयर किया है जिसमें वो घाघरा-चोली में दिख रहे हैं। तभी पूजा का फोन बजता है और पीछे से पठान की आवाज आती है। पठान यानी की हमारे किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान। आयुष्मान अपने लड़की वाले स्टाइल में कहते हैं- मैं पूजा बोल रही हैं, कैसे तो तुम पठान। पठान कहता है कि उसकी जवान आने वाली है, पूजा कहती है कि आपकी जवान तो मेरी जवानी आने वाली है। पूजा कहती है कि वो जवान से जल्द ही 7 जुलाई को मिलने के लिए आ रही है। टीजर को शेयर कर एक्टर ने लिखा- ‘ब्रेकिंग न्यूज पूजा आ रही है। 7 को साथ में देखें।’

एक साथ दो फिल्मों का प्रमोशन

वाकई फिल्म का टीजर लाजवाब है और आप इतने से ही टीजर से फिल्म के कॉमेडी लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं। मेकर्स ने टीजर के लिए एक तीर से दो निशाने लगाने वाला काम किया है। टीजर में जवान का प्रमोशन भी हो गया और ड्रीम गर्ल-2 की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है। इस बार फिल्म में नुसरत भरूचा नहीं बल्कि अनन्या पांडे देखने को मिलेगीं। अब टीजर देखने के बाद ट्रेलर देखने की ललक बढ़ती जा रही है। जल्द ही फिल्म के फुल पोस्टर्स और ट्रेलर भी रिलीज किए जाएंगें।