
नई दिल्ली। दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उनके कंंधों पर बड़ी- बड़ी जिम्मेदारी भी है। भले ही निरहुआ आजमगढ़ से सांसद का चुनाव हार चुके हैं लेकिन भी वहां की जनता के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर अपनी फिल्मों पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। एक्टर की फिल्म पटना से पाकिस्तान- 2, हे राम, हमार नाम बा कन्हैया और वेब सीरीज मामला लीगल है भी आ रही हैं लेकिन एक्टर की लेटेस्ट फिल्म जो CM योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर बनी हैं..उसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
View this post on Instagram
अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर हुआ रिलीज
निरहुआ की फिल्म अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर सामने आ गया है। फिल्म में अजय मेन्गी सीएम योगी का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि निरहुआ एक पत्रकार का रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर का रोल भी फिल्म में बहुत बड़ा है। टीजर को शेयर कर लिखा गया-अब आते नहीं… प्रकट होते हैं… और उनके प्रकट होने का समय आ गया है! Ajey The Untold Story Of A Yogi का टीजर अभी जारी। 1 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
View this post on Instagram
1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर बनी है, जो उनके योगी बनने से लेकर राजनीतिक जीवन को दिखाने वाली है। अजय मेन्गी ने सीएम योगी को बखूबी पर्दे पर उतारा है और टीजर में उनकी एक्टिंग दमदार लग रही है। फिल्म का पोस्टर और मोशन पोस्टर भी पहले रिलीज हो चुके हैं, उन्हें खूब पसंद किया गया था। अब फाइनली फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है। काम की बात करे तो 4 जुलाई को निरहुआ की फिल्म हमार नाम बा कन्हैया भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी और एक्टर रिलीज से पहले जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।