
नई दिल्ली। भूल-भुलैया-2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्क्रीन हिलाने के लिए तैयार हैं। दोनों स्टार्स की अपकमिंग फिल्म सत्य प्रेम की कथा का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में पहली बार कियारा और कार्तिक की इंटेस केमिस्ट्री देखने को मिली है। टीजर को कार्तिक और कियारा दोनों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म सीरियस प्यार और दिल टूटने की कहानी पर बनी है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के टीजर में क्या खास है।
सामने आया टीजर
कार्तिक और कियारा की अपकमिंग फिल्म सत्य प्रेम की कथा का टीजर सामने आ चुका है। पहले दोनों को एक साथ भूल-भुलैया-2 में देखा गया था और अब दोनों सत्य प्रेम की कथा में नजर आए हैं। टीजर में पहले कियारा और कार्तिक के प्यार भरे पलों को दिखाया जाता है लेकिन चंद सेकेंड बाद कियारा किसी और की दुल्हन बन जाती है और कार्तिक की आंखों में आंसू रह जाते है। टीजर में डायलॉग भी है कि “आंसू तेरे हो लेकिन आंखें मेरी हो”। फिल्म में प्यार और दिल टूटने की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। टीजर में कार्तिक और कियारा का लिप किस सीन भी दिखाया गया है, जो आते ही वायरल हो गया है।
KARTIK AARYAN – KIARA ADVANI: ‘SATYA PREM KI KATHA’ TEASER IS HERE… Team #SatyaPremKiKatha – starring #KartikAaryan and #KiaraAdvani – unveils the teaser… Directed by #SameerVidwans.#SatyaPremKiKathaTeaser: https://t.co/FnPyp1kFfT
Produced by #SajidNadiadwala,… pic.twitter.com/3sL5dsJBSO
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2023
फिल्म के नाम को लेकर हुआ था विवाद
फिल्म का निर्देशन समीर ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 29 जून, 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि पहले फिल्म का नाम सत्यनारायण की कथा था लेकिन यूजर्स को फिल्म का नाम आपत्तिजनक लगा था और नाम को बदलने को लेकर यूजर्स ने बवाल किया।यूजर्स ने कहा था कि सत्यनारायण भगवान विष्णु का नाम है और वो किसी प्रेम कहानी का हिस्सा नहीं हो सकते। यूजर्स ने मेकर्स पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया।