
नई दिल्ली। शादी के बाद से ही फैशन क्वीन सोनम कपूर ने बड़े पर्दे से किनारा कर लिया था। एक्ट्रेस लंबे समय से बड़े पर्दे से काफी दूर हैं। हालांकि अब बेटे वायु को जन्म देने के बाद सोनम बड़े पर्दे पर तो नहीं लेकिन अपने पापा अनिल कपूर की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन करती दिखने वाली हैं। सोनम कपूर की ओटीटी रिलीज फिल्म ब्लाइंड का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में सोनम एक अंधी लड़की का रोल प्ले करती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
पुलिस की भूमिका में नजर आने वाली हैं सोनम
शोम मखीजा की फिल्म ब्लाइंड का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें सोनम एक अंधी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं। टीजर में सोनम पर अंधेरे में हमला होता है लेकिन सोनम उस शख्स से लड़ नहीं पाती है,इसी बीच एक मर्डर होता है और सोनम अंधेपन के बावजूद पुलिस की मदद कातिल तक पहुंचने के लिए कहती है। फिल्म के कई पोस्टर भी सामने चुके हैं। सोनम ने हाल ही में पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- कभी-कभी सच तो देख पाना मुश्किल हो जाता है, क्या आप अंधेरे की दुनिया में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि सोनम फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले कर रही हैं।
7 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी, जिसे आप जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। फिल्म में सोनम लीड रोल में हैं और सोनम के अलावा फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली, और लिलेट दुबे भी नजर आए हैं। सोनम की ब्लाइंड कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ का हिंदी रीमेक है जोकि मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ट है। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर भरपूर मात्रा में दिखने वाला है। बता दें कि ब्लाइंड सोनम की पहली ओटीटी रिलीज फिल्म है।