newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tejasswi prakash: साड़ी में बला की खूबसूरत लगी तेजस्वी प्रकाश, एक्ट्रेस के सामने बाकी हंसीनाओं ने भरा पानी

Tejasswi prakash: तेजस्वी को बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज के लिए अवॉर्ड भी दिया गया है। नागिन 6 से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली तेजस्वी इस फक्शन के दौरान अपने आउटफिट को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती दिखीं।

नई दिल्ली। बीते दिन दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के फक्शन का आयोजन हुआ, जहां टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारे वहां पहुंचे थे। सभी सितारों ने इवेंट में जान डाल दी, इस शो में कई सितारों ने शिरकत ली और सब कमाल के खूबसूरत दिखे। वहीं यहां तेजस्वी प्रकाश को भी देखा गया। तेजस्वी को बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज के लिए अवॉर्ड भी दिया गया है। नागिन 6 से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली तेजस्वी इस फक्शन के दौरान अपने आउटफिट को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती दिखीं। आइए जानते है एक्ट्रेस के इस बहुचर्चित आउटफिट के बारे में-

तेजस्वी प्रकाश की साड़ी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अक्सर चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस के लुक्स को देख कर हर कोई उन्हें अपना स्टाइल आइकन बनाता है। एक्ट्रेस दादा साहेब फाल्के इंटरटेनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2023 में पेस्टल कलर की साड़ी में दिखीं इस साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थी। उनकी इस साड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और सोशल मीडिया पर उनकी साड़ी के काफी चर्चे भी हो रहे है। तेजस्वी की खूबसूरती के सामने बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी पानी भरने लगी है। उन्होंने इसके अलावा गले में रेड कलर का पेन्डेंट पहना।

एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर की पहनी साड़ी

वहीं उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने बालों को कर्ल किया था साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप भी वियर किया था। उनका चांद सा मुखड़ा इंवेट की शोभा बढ़ता दिखा। तेजस्वी जैसे ही रेड कार्पेट पर आई, पैपराजी सारे तेजा-तेजा कह कर चिल्लाने लगे, अभिनेत्री ने फिर खड़े होकर पोज दिया। वहीं तेजस्वी की जीत के बाद उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और उनके पापा ने बधाई भी दी।