newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#TejasswiPrakash: तेजस्वी प्रकाश ने जीता दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, अभिनेत्री बोलीं- मैं आगे और…

#TejasswiPrakash: अब बिग बॉस 14 तो सबको पता ही होगा। शो की विनर तेजस्वी प्रकाश जो कि अभी नागिन 6 में दिखाई दे रही है, तेजू को नागिन, बिग बॉस के बाद से ही ऑफर मिला है जिसमें उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि हर कोई इनका फैन बन चुका है। एक्ट्रेस अभी दादा साहब फाल्के आवॉर्ड में पहुंची थी।

नई दिल्ली। बिग बॉस शो एक ऐसा शो है जिसमें आकर कोई भी कंटेस्टेंट फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है। इस शो में जाने से पहले बहुत से कंटेस्टेंट ऐसे होते है जिन्हें दर्शक जानते थे कुछ ऐसे होते है जिन्हें लोग इतना नहीं जानते है वह कामयाबी के उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते है। उन सब को इस शो में आकर एक अलग पहचान मिलती है और यह सब उनके शो में योगदान के बाद ही होता है। शो में उनके खेल से लोग उन्हें पसंद करने लगते है, अब बिग बॉस 14 तो सबको पता ही होगा। शो की विनर तेजस्वी प्रकाश जो कि अभी नागिन 6 में दिखाई दे रही है, तेजू को नागिन, बिग बॉस के बाद से ही ऑफर मिला है जिसमें उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि हर कोई इनका फैन बन चुका है। एक्ट्रेस अभी दादा साहब फाल्के आवॉर्ड में पहुंची थी।

तेजस्वी प्रकाश ने जीता अवॉर्ड

दरअसल , हाल ही में एक अवार्ड फक्शन आयोजित हुआ जो कि दादा साहब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑवार्ड 2023 था। इसमें बाकी सितारों की तरह तेजस्वी प्रकाश भी पहुंची थी जिसमें उन्हें नागिन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज के लिए अवॉर्ड मिला है। इस अवार्ड को लेने पहुंची तेजस्वी ने अपनी वीनींग स्पीच दी जिसमें उन्होंने कहा कि- दादा साहब फाल्के पुरस्कार में यह मेरा पहला अवसर है, और यहां होना एक सम्मान की बात है..नामांकन के लिए ज्यूरी का धन्यवाद और मेरे सभी खूबसूरत प्रशंसकों को जिन्होंने वोट दिया और मुझे इस पुरस्कार के लायक समझा…और यह गिव मी, नागिन के लिए इसे पाकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं इसलिए मैं एकता कपूर मैम, बाला जी टेलीफिल्म्स, कलर्स, वायाकॉम को धन्यवाद देना चाहता हूं, और हां मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करते रहना चाहता हूं… और मैं सभी कारनामों के लिए बहुत उत्साहित हूं भविष्य के लिए..और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी आप पर गर्व होगा..धन्यवाद।

बिग बॉस की विनर भी रही एक्ट्रेस

बिग बॉस जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस शो में तेजस्वी शेशा का रोल अदा कर रही है और यह शेषनागिन बनी हुई है। शो में अब लीप आने वाला है और दिखाया शेषनाग की एंट्री होने वाली है। अवॉर्ड को पाकर तेजस्वी काफी खुश नजर आई और उन्होंने अवॉर्ड के साथ सबका धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी वह ऐसे ही मेहनत करेंगी।