newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जल्द होने वाला है अंजना सिंह की “बड़की भाभी” का टेलीविजन प्रीमियर, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म!

Anjana Singh film “Badki Bhabhi”: फैंस भी अंजना की फिल्म रिलीज का दिल से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपकी फिल्म पारिवारिक रहती है मेरी पूरी फैमिली एक साथ आपकी फिल्म देखते हैं दीदी। एक अन्य ने लिखा- आपकी हर फिल्म लाजवाब होती है, मैं आपका बड़ा फैन हूं

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक अंजना सिंह है। अंजना सिंह को भोजपुरी का हॉट केक कहा जाता है क्योंकि अंजना सिंह बहू से लेकर बेब तक के किरदार में जंचती हैं। एक्ट्रेस की फिल्में भी लाजवाब होती हैं। हाल ही में अंजना सिंह और यामिनी सिंह की फिल्म “छोटकी दीदी बड़की दीदी” का ट्रेलर रिलीज हुआ थ लेकिन अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म टीवी पर  रिलीज होने के लिए तैयार है। अंजना सिंह की फिल्म “बड़की भाभी” कब रिलीज होने वाली है..ये हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filamchi Bhojpuri (@filamchibhojpuri)


टीवी पर रिलीज होगी “बड़की भाभी”
अंजना सिंह ने अपना इंस्टा अपडेट किया है और एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अंजना सिंह की फिल्म “बड़की भाभी” के रिलीज की जानकारी दी गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-“फीलमची भोजपुरी के अगिला प्रस्तुति, वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के इंतजार भईल खतम! अभिनेत्री अंजना सिंह के फिलिम “बड़की भाभी” जल्द आ रहल बा सिर्फ फीलमची भोजपुरी पर फीलमची भोजपुरी चैनल उपलब्ध बाटे डीडी फ्री डिश के साथ सब डीटीएच अउर सब केबल नेटवर्क पे। फिल्म टीवी पर आने वाली है लेकिन कब आने वाली है..इस चीज का खुलासा नहीं हो पाया है।

पारिवारिक होती है अंजना की फिल्म

फैंस भी अंजना की फिल्म रिलीज का दिल से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपकी फिल्म पारिवारिक रहती है मेरी पूरी फैमिली एक साथ आपकी फिल्म देखते हैं दीदी। एक अन्य ने लिखा- आपकी हर फिल्म लाजवाब होती है, मैं आपका बड़ा फैन हूं और आपकी हर फिल्म देखता हूं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म “छोटकी दीदी बड़की दीदी” भी रिलीज के लिए तैयार है। ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी।