newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telugu actor Chandra Mohan passes away: मशहूर एक्टर-कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्रमोहन ने दुनिया को कहा अलविदा, साउथ के बड़े सुपरस्टार्स दे रहे श्रद्धांजलि

Telugu actor Chandra Mohan passes away:साउथ एक्टर साई धर्म तेज ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चंद्र मोहन को याद किया। उन्होंने लिखा- उनका चेहरा एक ऐसा चेहरा है जो हमें यादों के गलियारे में ले जाता है और अपने यादगार अभिनय और किरदारों से हर बार हमारे चेहरे पर मुस्कान ला देता है..।आपकी आत्मा को शांति मिले चंद्र मोहन सर।

नई दिल्ली। 11 नवंबर का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए दुख की खबर लेकर आया है। तेलुगु सिनेमा जगत के पॉपुलर और 900 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और कॉमेडियन चंद्र मोहन का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि चंद्रमोहन की मौत दिल की धड़कन रुकने की वजह से हुई है। खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है। हर कोई नम आंखों से चंद्रमोहन को विदाई दे रहा है। साउथ के बड़े स्टार एक्स के जरिए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


दिल की गति रुकने से निधन

बताया जा रहा है कि अभिनेता चंद्र मोहन का निधन शनिवार सुबह 9.45 बजे हुआ, जहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक्टर पहले से कई उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। बता दें कि मल्लमपल्ली चंद्रमोहन की गिनती साउथ के बड़े और फेमस एक्टर्स में होती थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ की थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 82 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। एक्टर को अच्छी फिल्मों और इंडस्ट्री में बड़ा योगदान देने के लिए तमिलनाडु का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है।


पीवी सिंधु ने किया याद

खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- “कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले चंद्रमोहन गारू की असामयिक मृत्यु को देखना बहुत दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लिखा- “बहुमुखी तेलुगु अभिनेता चंद्रमोहन गारू के निधन से गहरा दुख हुआ। सिनेमा की दुनिया में उनका योगदान बहुत बड़ा था, जिसमें 55 साल और 900 से अधिक फिल्में शामिल थीं।उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उसकी आत्मा को शांति मिलें।


सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं लोग

साउथ एक्टर साई धर्म तेज ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चंद्र मोहन को याद किया। उन्होंने लिखा- उनका चेहरा एक ऐसा चेहरा है जो हमें यादों के गलियारे में ले जाता है और अपने यादगार अभिनय और किरदारों से हर बार हमारे चेहरे पर मुस्कान ला देता है..।आपकी आत्मा को शांति मिले चंद्र मोहन सर। बता दें कि एक्टर का अंतिम संस्कार 13 नवंबर को किया जाएगा। एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए भी स्टार्स को जाते हुए  देखा जा रहा है। एक्टर के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।