नई दिल्ली। पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन म्यूजिक के लिए जाने जाने वाले बीटीएस ग्रुप आर्मी ने भारतीय रैपर बादशाह पर उनके ग्रुप के सदस्यों का अपमान करने का आरोप लगाया है। दरअसल, हुआ यूं कि अभिनेता शाहिद कपूर की ओटीटी पर हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के गाने ‘इस्सा वाइब’ सुनकर मशहूर कोरियन बैंड बीटीएस के फैंस रैपर बादशाह पर भड़क गए। बीटीएस के फैंस ने फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में बादशाह के नए गाने ‘इस्सा वाइब’ में इस मोस्ट फेमस के-पॉप ग्रुप के सदस्यों वी, जिन, जुंगकुक, जिमिन, जे-होप, सुगा और आरएम का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है।
फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में बादशाह के द्वारा गाये गए गाने ‘इस्सा वाइब’ को सुनकर बीटीएस प्रशंशक बिल्कुल खुश नहीं है। इस मशहूर पॉप बैंड के सदस्यों का कहना है कि ये हमरे बैंड और उसकी आर्मी का अपमान है।
View this post on Instagram
दरअसल, रैपर बादशाह के गाने के बोल हैं- ‘हाय नी तेरे नखरे, ये ऐसा डीवा, तुझे हैंडल नहीं कर सकता, कोई मेरे सिवा, प्लेलिस्ट बैंड बनी बीटीएस बीबा, हर रात बीर पीनी है तुझे किबा’।
अब इस पूरे गाने में बादशाह के द्वारा इस्तेमाल किए गए ‘बीबा’ शब्द ने बवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि, बीटीएस फैंस का मानना है कि बीबा का अनुवाद ‘सुन्दर औरत’ के लिए जाता है और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है।
बंगटन सोनीडॉन उर्फ बीटीएस 7 सदस्यों से बना एक म्यूजिकल बैंड है। इस बैंड के सदस्य आरएम, सूगा, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जंगकुक हैं। आरएम इस बैंड के लीडर हैं। साल 2010 में बीटीएस बैंड बनाया गया था। ये कोरियन बैंड दुनिया भर में काफी मशहूर है। खासकर यूथ के बीच में इसकी तगड़ी पॉपुलैरिटी है। इस बैंड को के -पॉप बैंड के नाम से भी जाना जाता है।