
नई दिल्ली। इस मार्च दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर। उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार इस साल 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। उनकी फिल्म का पहला गाना तेरे प्यार में आज रिलीज़ हो गया है। इसके अलावा अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी को भी 24 फरवरी को रिलीज़ किया जा रहा है और सेल्फी फिल्म से भी एक गाने को रिलीज़ कर दिया गया है। सेल्फी फिल्म से मैं खिलाड़ी सांग को रिलीज़ कर दिया गया है। दोनों ही फिल्में आने वाले समय की बड़ी फिल्म है और दोनों ही फिल्में कपल्स को आकर्षित करने वाली है। यहां हम रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार फिल्म से रिलीज़ हुआ सांग “तेरे प्यार में” और अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म से रिलीज़ हुआ गाना “मैं खिलाड़ी” के बारे में बात करेंगे।
Tere Pyar Mein Song
रणबीर और श्रद्धा का गाना तेरे प्यार में फुल रोमांटिक सांग है। जिसमें आपको रोमांटिक रंग और गर्मियों के रंगों की झलक देखने को मिलती है। शुरुआत में ही ये रंग आपको आकर्षित करते हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर और श्रद्धा की केमिस्ट्री भी कपल्स को प्यार में भिगोने के लिए तैयार है। लोकेशन और कॉस्ट्यूम भी कपल्स को आकर्षित करने के लिए काफी हैं।
गाना देखकर लगता है इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है। श्रद्धा और रणबीर दोनों ही इस गाने में बेहद हॉट दिख रहे हैं। गाने का म्यूसिक भी अच्छा है हालांकि लिरिक्स कुछ ज्यादा खास नहीं हैं। इस गाने को म्यूसिक प्रीतम ने, लिखा अमिताभ भट्टाचार्या ने और गाया अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने है।
Main Khiladi Song
अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी मस्ती भरा डांस सांग लेकर आए हैं। ओल्ड “मैं खिलाडी और तू अनाड़ी” गाने को दोबारा से बनाने की कोशिश की गई है और कह सकते हैं कि एक बार फिर से अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी से दर्शकों को सिनेमाघर में नचाने के लिए आ रहे हैं। बहुत जल्द ही ये सांग पार्टी सांग बनने वाला है और अगर ये गाना फिल्म के बीच में होता है तो सिनेमाघर में तालियां और सीटियों की आवाज़ गूंजने वाली है।
अक्षय और इमरान का गाना भी मस्ती बढ़ा है जो लड़को को खास इम्प्रेस करने वाला है। इसके अलावा गाने की लिरिक्स और म्यूसिक दोनों ही बढ़िया है। इसे उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्या ने गाया है और तनिष्क बागची ने इसका म्यूसिक दिया है।