नई दिल्ली। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के सिनेमाघर में अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी। माना जा रहा है कि फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को आप कहां देख पाएंगे।
View this post on Instagram
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 5 अप्रैल को रिलीज हो सकती है। रिलीज डेट की पुष्टि नहीं है लेकिन फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। खुद अमेजन प्राइम ने फिल्म का वीडियो शेयर किया है। अगर आपने भी फिल्म अभी तक सिनेमाघर में नहीं देखी है, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है।
क्या है फिल्म की कहानी
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म है, जिसमें कृति सेनन (सिफ्रा) ने एक रोबोट का रोल प्ले किया है। फिल्म में शाहिद (आर्यन) को रोबोट से प्यार हो जाता है और उसे अपने घर सबसे असली इंसान की तरह मिलाता है। आर्यन को पहले नहीं पता होता है कि जिससे उसका दिल लगा है,वो रोबोट है। फिल्म में भरपूर कॉमेडी है और फैमिली ड्रामा भी। वहीं कृति की रोबोटिक एक्टिंग की भी भरपूर तारीफ हो रही है।
View this post on Instagram
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रहा है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.7 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 80.4 करोड़ के आसपास की कमा पाई है। वहीं फिल्म का बजट 34 करोड़ बताया जा रहा है।