नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर थलापति विजय को कौन नहीं जानता है। एक्टर फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमा रहे हैं। एक्टर ने अपनी राजनीतिक पार्टी भी बना दी है, जिसका का नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम। थलापति विजय की पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एक्टर ने अपनी फिल्मों से करोड़ों की संपत्ति बना ली है। स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर 445 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और एक फिल्म की फीस भी करोड़ों में लेते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कितना कमा लेते हैं।
View this post on Instagram
कितनी है नेट वर्थ
थलापति विजय 445 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर ब्रांड एंडोर्स करने के भी करोड़ो रुपये लेते हैं और प्रॉपर्टी में निवेश भी करते हैं। एक्टर के पास लग्जरी गाड़ियां और लविश बंगलों का बंच है।
View this post on Instagram
एक फिल्म का करते हैं इतना चार्ज
थलापति विजय ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टर एक फिल्म का 130 करोड़ से लेकर 150 करोड़ लेते हैं। एक्टर ने लियो फिल्म के लिए 120 करोड़ लिए थे, जबकि Varisu के लिए 130 करोड़ वसूले थे। बीस्ट के लिए एक्टर ने 100 करोड़ लिए थे। एक्टर किसी भी फिल्म के लिए 100 करोड़ से कम नहीं लेते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 से 10 करोड़ लेते हैं। एक्टर कोका-कोला, डोकोमो और सुपर किंग जैसे ब्रांड को एंडोर्स करते हैं।
View this post on Instagram
6 लग्जरी कारों के मालिक हैं विजय
विजय के पास 6 लग्जरी कार हैं। एक्टर के पास Rolls-Royce Ghost है, जिसकी कीमत ही 6 से 8 करोड़ है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू के दो मॉडल हैं, जिसमें BMW X5 और BMW X6 शामिल है।जिसकी कीमत 90 लाख और लगभग 2 करोड़ है। एक्टर के पास Audi A8 L Price भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ है। इसके अलावा Land Rover Range Rover Evoque, ford mustang भी है।
View this post on Instagram
फ्लैट और मॉल के मालिक हैं एक्टर
विजय का चेन्नई में एक बड़ा बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा उन्होंने अपनी कई अपार्टमेंट, मॉल और वेडिंग हॉल को रेंट आउट कर रखा है।