newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Winter Song: ‘ठंड है प्रचंड’ से रातों-रात वायरल हुए Shekhar Tripathi ने खुद बताई वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

Viral Winter Song: एक पैरोडी से रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनें इस पैरोडी को लिखने वाले कवि शेखर त्रिपाठी से हमने खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान शेखर ने इस पैरोडी को लिखने की वजह के साथ-साथ और भी कई मजेदार खुलासे किये।

नई दिल्ली। उत्तर भारत इन दिनों सर्दी का प्रकोप झेल रहा है। हाड़-मास कंपकंपा देने वाली इस ठंड में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मशहूर गीतकार पियूष मिश्रा के फेमस ट्रैक ”आरंभ है प्रचंड” है पर कवि शेखर त्रिपाठी का ये पैरोडी गीत ”ये ठंड है प्रचंड” नेटिजंस को खूब भा रहा है। एक पैरोडी से रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनें इस पैरोडी को लिखने वाले कवि शेखर त्रिपाठी से हमने खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान शेखर ने इस पैरोडी को लिखने की वजह के साथ-साथ और भी कई मजेदार खुलासे किये, तो चलिए जानते हैं विस्तार में…

दोस्त के मोबाइल से किया था शूट

लखनऊ के रहने वाले कवि शेखर त्रिपाठी मूलतः एक गीतकार हैं लेकिन उन्हें असली पहचान एक हास्य कवि के तौर पर मिली। शेखर से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा उनका ये वीडियो असल में उन्होंने अपने दोस्त के फोन से शूट किया था। शेखर कहते हैं कि ये पैरोडी बहुत ही अचानक में रिकॉर्ड की गई थी और जब पोस्ट किया था तब बिलकुल नहीं सोचा था कि ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगा।

नया गाना हुआ है रिलीज

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि शेखर मूलतः एक गीतकार हैं और अभी हाल ही में उनका नया गाना ”मुझे राम प्यारे हैं, मुझे राम दे दो” रिलीज किया गया है। इस भजन को लेकर शेखर बताते हैं कि अयोध्या में रामलला की घर वापसी से वो बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि- ‘सालों से हर सनातनी इस दिन का इंतजार कर रहा था।’ शेखर ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया भी अदा किया और बताया कि उनका ये भजन प्रभु श्रीराम को समर्पित है। बता दें कि शेखर निजी जिंदगी में भी बेहद आध्यात्मिक हैं।