नई दिल्ली। फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज कर दिया है। टीजर तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में जारी कर दिया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख खान भी टीजर की तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने कल ही टीजर देख लिया था और फिल्म मास हिट बताया था। तो चलिए जानते हैं कि टीजर में क्या खास है।
Animal Teaser || Hindihttps://t.co/mhwuysXr1b@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @imvangasandeep @VangaPranay #KrishanKumar @anilandbhanu @VangaPictures @TSeries @rameemusic @cowvala @supremesundar @sureshsrajan
— Bhadrakali Pictures (@VangaPictures) September 28, 2023
आज है रणबीर कपूर का जन्मदिन
बता दें कि आज रणबीर कपूर का जन्मदिन है और ये टीजर एक्टर और फैंस दोनों के लिए बड़ा तोहफा है। फिल्म में गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म है, जिसमें बा और बेटे का अलग ही बॉन्ड दिखाया गया है। पिता बेटे पर अत्याचार करता है और बेटा बड़ा खूनी बन जाता है। टीजर की शुरुआत में ही गीतांजलि उर्फ रश्मिका मंदाना रणबीर से उनके फादर के बारे में पूछती है लेकिन वो बताने से इनकार कर देता है, ये कहते हुए कि उसके पापा दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं। अगले ही शॉट में अनिल कपूर कहते हैं कि उन्होंने बेटा नहीं क्रिमिनल पैदा किया है। हालांकि टीजर के आखिर में ये साफ हो जाता है कि बॉबी देओल फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसे रणबीर कपूर अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए ढूंढ रहे हैं।
RANBIR KAPOOR: ‘ANIMAL’ TEASER IS HERE… This looks FANTASTIC… #RanbirKapoor and director #SandeepReddyVanga, this combo is sure to create HUNGAMA when #Animal releases.#BhushanKumar #MuradKhetani #AnimalTeaser#AnimalOn1stDec#AnimalTheFilm pic.twitter.com/8MpYgc2adX
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2023
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
टीजर 2 मिनट 29 सेकंड का है,जिसमें काफी हद तक स्टोरी को साफ कर दिया है। हालांकि असल कहानी ट्रेलर रिलीज के बाद साफ हो जाएगी लेकिन 2 मिनट 29 सेकंड के टीजर को देखकर आप अंदर कर हिल जाएंगे। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। पहले फिल्म गदर-2 और ओएमजी-2 के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया।