newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ देखने पहुंचे दर्शकों ने थिएटर में ही कर डाला तोड़फोड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Adipurush: आदिपुरुष में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आए हैं। तो कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। जैसा कि आप जानते हैं फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब फाइनली ये फिल्म पर्दे पर आ चुकी है।

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आज फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देश भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस बिग बजट फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आदिपुरुष में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आए हैं। तो कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। जैसा कि आप जानते हैं फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब फाइनली ये फिल्म पर्दे पर आ चुकी है।


अब फिल्म को लेकर जो एक खबर आ रही है वो काफी हैरान कर देने वाली है। दरअसल प्रभास की साउथ में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस के बीच प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। दर्शक प्रभास को भगवान राम के किरदार में देखने को काफी उत्साहित थे। ऐसे में संगारेड्डी जिले के रामचंद्रपुरम इलाके में स्थित ज्योति थिएटर में आदिपुरुष को देर से दिखाने और खराब साउंड सिस्टम होने के कारण फैंस ने थिएटर में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। फैंस ने थिएटर के शीशे भी तोड़ दिए।


आपको बता दें कि आज रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन हिंदी में 30 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। वहीं अगर बात ओवरऑल फर्स्ट डे कलेक्शन की करें तो फिल्म के 70 से 80 करोड़ के बीच कमाई करने की उम्मीद की जा रही है।