Connect with us

मनोरंजन

Shloka Ambani: फिर अंबानी परिवार में गूंजने वाली है बच्चे की किलकारी, बड़ी बहू श्लोका ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप!

Shloka Ambani: नीता मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर के लॉन्च के दौरान जब श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी ने एंट्री ली। तब हर कोई बस श्लोका को देख रहा था। इस लॉन्च इवेंट के दौरान अंबानी परिवार के हर एक सदस्य ने इंडियन लुक को कैरी किया और हर कोई इस अवतार में बेहद प्यारा और रॉयल दिखा। वहीं सबका ध्यान श्लोका पर जा रहा था क्योंकि उन्हें देख के ऐसा लग रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं।

Published

नई दिल्ली। अंबानी परिवार के घर में इन साल कई खुशियों की सौगात आई। जहां एक तरफ अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ 19 जनवरी को सगाई हुई। वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर को लॉन्च किया गया। जहां कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के हर सितारे इस इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान सबकी नजर अंबानी परिवार के बड़े बेटे और बहू पर थी। जहां आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी दोनों काफी प्यारे दिखें। दोनों का रॉयली लुक सबका ध्यान उनकी ओर खींच रहा था लेकिन उससे भी ज्यादा एक चीज जिस पर सबकी नजरें टिकी रही। उसके पीछे क्या वजह थी चलिए जानते हैं-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


श्लोका अंबानी हैं फिर से प्रेग्नेंट

दरअसल, नीता मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर के लॉन्च के दौरान जब श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी ने एंट्री ली। तब हर कोई बस श्लोका को देख रहा था। इस लॉन्च इवेंट के दौरान अंबानी परिवार के हर एक सदस्य ने इंडियन लुक को कैरी किया और हर कोई इस अवतार में बेहद प्यारा और रॉयल दिखा। वहीं सबका ध्यान श्लोका पर जा रहा था क्योंकि उन्हें देख के ऐसा लग रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। श्लोका और पति आकाश अंबानी ने पैपराजी के सामने इस दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

अब श्लोका को ऐसे देख कर हर कोई कह रहा हैं कि वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने लिखा वह गर्भवती है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वह गर्भवती है? जल्द ही अच्छी खबर आ रही है! वहीं एक यूजर ने लिखा ओमग एक और अंबानी वारिस रास्ते में है? वहीं एक यूजर ने लिखा हे भगवान पहले से ही एक और, यह आदमी बहुत जुनूनी लग रहा है। एक यूजर का कहना हैं कि फिर से गर्भवती।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement