
नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आज के दौर में एंटरटेनमेन्ट का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है। पहले इसपर वेब सीरीज और शॉर्ट फ़िल्में रिलीज हुआ करती थीं लेकिन बीते कुछ सालों में ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता ने बॉलीवुड एक्टर्स और डाइरेक्टर्स को भी अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने के लिए मजबूर किया है। बीते दिनों ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की वेब सीरीज ”कॉल मी बे” रिलीज की गई जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया और कई हफ़्तों तक ये सीरीज नंबर 1 पर ट्रेंड करती रही। अब एक बार फिर श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”स्त्री 2” प्राइम वीडियो पर आ चुकी है लेकिन फ़िलहाल ये फिल्म यहां रेंट पर है। तो चलिए आपको बताते हैं कि प्राइम वीडियो पर कैसे आप देख सकते हैं ”स्त्री 2”!!
प्राइम वीडियो पर कैसे देखें स्त्री 2?
श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब फाइनली ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। लेकिन फ़िलहाल ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है जिसे आप फ़िलहाल 349 रूपये देकर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप ये फिल्म फ्री में देखन चाहते हैं तो आपको 11 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा क्योंकि 11 अक्टूबर, 2024 से स्त्री 2 प्राइम वीडियो पर फ्री में स्ट्रीम करेगी।
स्त्री 2 कलेक्शन
बता दें कि स्त्री 2 इसी साल 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। स्त्री 2 ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि खूब पैसे भी बटोरे। इस फिल्म ने अकेले भारत में 607.07 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जबकि विश्व स्तर पर फिल्म की कुल कमाई 851.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
केवल छह हफ्तों में, ये फिल्म शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई।