newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Boys Season 4 OTT Release Date In Hindi: रिलीज के लिए तैयार है ‘द ब्वॉयज’ का सीजन 4, करना होगा थोड़ा सा इंतजार

The Boys Season 4 OTT Release Date In Hindi: सीरीज की कहानी यूनिवर्स से  शुरू होती है, जहां गोडोल्किन विश्वविद्यालय में सुपरहीरो बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। वहां ये पढ़ाया जाता है कि सुपर हीरो कैसे बना जाए, जो पृथ्वी की रक्षा करें। इसके अलावा उन्हें काफी मिशन भी दिए जाते हैं।

नई दिल्ली। एक बार फिर फैंस का दिल जीतने के लिए अमेरिकी सुपरहीरो टेलीविजन सीरीज ‘द ब्वॉयज’ नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। अभी तक इस सीरीज के 3 सीजन सामने आ चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया है। अब जल्द ही सीरीज का चौथा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है, जिससे फैंस के दिल की हार्ट बीट तेज हो गई हैं।  ‘द ब्वॉयज’ का सीजन 4 अगले महीने रिलीज होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।


जून में होगी रिलीज

The Boys Season 4 13 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।सीरीज का ट्रेलर 3 महीने पहले ही आ गया था लेकिन रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ था, जबकि बीते साल रिलीज सीरीज का पहला लुक रिवील हुआ था। रिलीज डेट के ऐलान के बाद भी फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है और सुपरहीरो और एक्शन से भरी सीरीज का इंतजार सब कर  रहे हैं।इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन साल 2019 में आया था। जबकि दूसरा सीजन साल 2020 में आया था और तीसरा सीजन 2022 में आया था। अब चौथा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। ये अमेजन प्राइम की ओरिजिनल सीरीज है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला है।


क्या है सीरीज की असल कहानी

सीरीज की कहानी यूनिवर्स से  शुरू होती है, जहां गोडोल्किन विश्वविद्यालय में सुपरहीरो बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। वहां ये पढ़ाया जाता है कि सुपर हीरो कैसे बना जाए, जो पृथ्वी की रक्षा करें। इसके अलावा उन्हें काफी मिशन भी दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करना होता है। सीरीज में बीती सीजन में कई विलेन को भी दिखाया गया है। ये सीरीज गर्थ एनिस और डेरिक रॉबर्टसन की बुक पर बेस्ट है और एमी अवॉर्ड्स तक के लिए नॉमिनेट हो चुकी है।