newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भौजी और देवर की केमिस्ट्री ने जीता दिल, हंसने और रोने पर हो जाए मजबूर

Kajal Raghavani’s film Bhauji Trailer release: एक यूजर ने लिखा- दम तो है मूवी में ट्रेलर से ही मन मूर्छित हो गया। एक अन्य ने लिखा- शानदार ट्रेलर..अच्छी कहानी बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति तृषा.. सुपरहिट फिल्म। एक अन्य ने लिखा-काजल राघवानी जी ये ट्रेलर बहुत हाय बेस्ट रहा आई लव यू

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में  वैसे तो कई सारी एक्ट्रेसेस अपना वजूद रखती हैं लेकिन जहां बात क्यूटनेस की होती है, वहां काजल राघवानी का नाम टॉप पर आता है। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती है। अब काजल नए साल के साथ ही फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आई हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है,जिसमें देवर भाभी का प्यार देखने को मिल रहा है। ट्रेलर बहुत प्यारा है,जो आपको हंसाने से लेकर रुलाने का काम करने वाला है तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर

काजल राघवानी की लेटेस्ट फिल्म भौजी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में देवर भाभी की केमिस्ट्री दिखने वाली है। ट्रेलर में काजल में ऐसे घर में शादी करके आती हैं, जहां उनका एक छोटा शैतान देवर होता है। उस देवर को काजल बेटे की तरह प्यार करती हैं लेकिन आगे जाकर उसी देवर पर अपनी भाभी को जहर देने का आरोप लगता है और वो अपनी मां समान भाभी यानी काजल को खो देता है। जहां शुरुआत में ट्रेलर हंसने पर मजबूर कर देगा तो वहीं आखिर में आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

&

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)

दम है ट्रेलर में
एक यूजर ने लिखा- दम तो है मूवी में ट्रेलर से ही मन मूर्छित हो गया। एक अन्य ने लिखा- शानदार ट्रेलर..अच्छी कहानी बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति तृषा.. सुपरहिट फिल्म। एक अन्य ने लिखा-काजल राघवानी जी ये ट्रेलर बहुत हाय बेस्ट रहा आई लव यू। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में काजल राघवानी, लाडो मधेसिया, पुष्पेंद्र  सिंह, कंचन मिश्रा, स्वीटी  सिंह शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है और फिल्म की कहानी मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने लिखी है।