नई दिल्ली। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता हैं सीरियल की बात करें तो रूही अभि से लड़ रही होती हैं कि पॉपी आपने फिर से मेरा प्रॉमिस तोड़ा जिसके बाद अभि रूही को समझाता हैं कि मैंने आपका कोई प्रॉमिस नहीं तोड़ा हैं। रूही कहती हैं कि engagement के बिना तो शादी भी नहीं होगी तब अभि रूही से कहता हैं कि आप रोना बंद करो और पॉपी की बात सुनो लेकिन रूही अभि से बहुत ज्यादा गुस्सा हैं यह सब सुनते ही आरोही रूही को डांटने लगती हैं कि रूही कुछ भी मत बोलो और बड़ो की निर्णय में बच्चे बिल्कुल नहीं बोलते हैं यह सुनते ही मंजिरी और अभि आरोही को समझाते हैं कि बच्ची हैं आराम से वो डर जाएगी। आरोही कहती हैं कि नहीं इसे समझना चाहिए हर बात पर जिद्द करने लगी हैं इसे समझना चाहिए। अभि आरोही को कहता है बस करो आरोही बच्ची हैं वह अभी..इसको सुनते ही आरोही कहती हैं कि अभि प्लीज तुम मुझे मेरी बेटी से कैसे बात करनी हैं ये मत सिखाओ इसे सुनते ही अभि हैरान हो जाता हैं।
मनीष सगाई टलने की खबर से हुआ परेशान
वहीं इधर सुरेखा कहती हैं कि मुझे लगता हैं सगाई postponed नहीं कैंसल ही हुई होगी। ऐसा होता हैं ना कि अच्छे समारोह में कोई अनहोनी हो जाए या किसी की मृत्यु हो जाए तो कैसे कहते हैं कि दादी बीमार हैं जल्दी आ जाओ हो सकता हैं तो लगता हैं ऐसा ही कुछ हुआ होगा ऐसे एकदम से बुरी खबर नहीं दे सकते हैं ना..,वहीं ये सब सुनने के बाद दादी कहती हैं कि आरोही ने तो सोच समझकर ही फैसला लिया था फिर अचानक सगाई कैंसल..तभी मनीष कहता हैं कि मुझे भी तो यही नहीं समझ आ रहा हैं बच्चे क्या सोचते हैं क्या फैसला ले लें, कुछ पता नहीं। तभी कायरव कहता हैं अच्छा इसलिए अभि मेरे सामने आकर नाटक कर रहा था।
अभीर ने मनीष को अभिनव के बदलते व्यवहार के बारे में बताया
वहीं अभीर मनीष को कॉल करके कहता हैं कि सब लोग कहां हैं मुझे सबसे बात करनी हैं तो मनीष कहता हैं कि अरे छोटे कुंवर शा आप तो हमें भूल ही गए थे। अभीर कहता हैं मैं भी आप लोगों को बहुत याद कर रहा हूं। अभीर मनीष से कहता हैं कि पापा यहां आकर बदल गए हैं तभी सुरेखा कहती हैं कि बदलेंगे तो हैं ही इतना सब कुछ उनके सामने जो हुआ। अभीर मनीष से कहता है कि पापा अब पहले जैसे नहीं रहे वो मेरे साथ खेलते भी नहीं हैं तभी अभिनव आकर अभीर से फोन ले लेता हैं और बात को घुमा कर कहता हैं कि सही बात हैं बड़े पापा बदल तो गया हूं, वहां इतनी खातिरदारी से मेरी आदत जो बिगड़ गई। तभी अक्षु आती हैं और पूछती हैं कि बड़े पापा घर पर सब कैसे हैं तब सुरेखा फोन लेकर कहती हैं कि यहां तो सब ठीक हैं लेकिन आरोही को पता नहीं क्या हुआ। उसके बाद सुरेखा अक्षु को अभि और आरोही की सगाई टलने की बात बताती हैं जिसे सुन अभिनव सोच में पड़ जाता हैं।
अक्षु को लगी चोट
वहीं इधर अक्षु के अंगूठे में चोट लग जाती हैं जिसमें अभिनव पट्टी बांधता हैं और अक्षु अपने अंगूठे को हिला नहीं पाती हैं और उसे लिखने में भी दिक्कत होती हैं और वह अभिनव से कहती हैं कल मैं एक्जाम कैसे दूंगी और अगर कल एक्जाम नहीं दिया तो पूरे साल भर की मेहनत खराब हो जाएगी तब अभिनव अक्षु को मोटिवेट करता हैं और कहता हैं चिंता मत करिए आप दूसरे हाथ से कोशिश कीजिए तब अक्षु कहती हैं क्या लिखूं तब अभिनव कहता हैं अपना नाम लिखिए ये सुनते ही अक्षु ए लिखती है फिर बी तब अभिनव कहता हैं कि आपके नाम में तो बी नहीं आता हैं तो अक्षु कहती हैं कि आपके में तो आता हैं ना। इसके बाद अक्षरा अभीर का नाम लिखती हैं और कहती हैं कि आपका नाम बड़ा था इसलिए अभीर लिख दिया ये सुनते ही अभिनव हंसने लगता हैं।