
नई दिल्ली। बीते मंगलवार को दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया। एक वो फिल्म जिसका दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे और एक वो फिल्म जो कॉन्ट्रोवर्सी के बाद दर्शकों के बीच चर्चा में बन गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) की। रामसेतु फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। क्योंकि एक तो इस फिल्म की कहानी भगवान श्री राम से जुड़ी हुई है। दूसरा ये फिल्म राम सेतु के रहस्यों से भी पर्दा उठाने की कोशिश करती है। ऐसे में दर्शकों की आस्था और भावना इस फिल्म के साथ भी जुड़ गई है। दीपावली त्यौहार को भी भगवान श्रीराम के उत्सव से जोड़कर मनाया जाता है। ऐसे में राम सेतु फिल्म को उससे भी कुछ फायदा मिला है। राम सेतु फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स पर अच्छा बिजनेस किया है लेकिन क्या रिलीज़ के दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई (Ram Setu Box Office Collection Day 2) की है यहां हम यही जानने का प्रयास करेंगे।
अगर राम सेतु फिल्म के कलेक्शन (Ram Setu Collection) की बात करें तो फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन में 15 करोड़ 25 लाख रूपये से ऊपर का कलेक्शन किया था। वहीं अगर फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 11 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इस प्रकार अगर फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 26 करोड़ 65 लाख रूपये का कुल कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म का दूसरे दिन के कलेक्शन में कमी आई है लेकिन अच्छी बात ये है की अभी फिल्म दहाई के आंकड़े में है। इस हिसाब से अनुमान ये हैं की फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार कर सकती है और आने वाले वीकेंड पर भी कमाई के मामले में अव्वल रह सकती है।
इस शुक्रवार कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ होने को नहीं हैं। ऐसे में इस फिल्म के लिए कोई खास खतरा आंखें बिछाए बैठा नहीं है। बहुत से लोग त्योहारों में व्यस्त रहें हैं और बहुत से लोग वीकेंड की छुट्टियों का प्लान कर रहे होंगे। ऐसे में आने वाले वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन बढ़िया होने की उम्मीद है। रामसेतु फिल्म का दर्शक काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे और ज्यादातर दर्शक इस फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म का अच्छा कलेक्शन करना लाजमी है।