newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंबानी वेडिंग के शाही जश्न से नदारद दिखा देश का सबसे पॉपुलर कपल, जानिए आखिर क्यों नहीं की शादी में शिरकत!

The country’s most popular couple was seen missing from the Ambani wedding: अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को सात फेरे लिए। इस रॉयल शादी में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की लेकिन देश का सबसे चर्चित और पावर कपल में शुमार एक सेलिब्रिटी कपल इस पूरी शाही शादी और इसके हर फंक्शन से नदारद दिखा। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये सेलेब कपल?

नई दिल्ली। इन दिनों देश में एक शादी की बड़ी ही चर्चा हो रही है। ये शादी किसी और की नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी है। अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को सात फेरे लिए। इस रॉयल शादी में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की लेकिन देश का सबसे चर्चित और पावर कपल में शुमार एक सेलिब्रिटी कपल इस पूरी शाही शादी और इसके हर फंक्शन से नदारद दिखा। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये सेलेब कपल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अंबानी वेडिंग से गायब दिखा ये स्टार कपल!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बिग फैट वेडिंग में शाहरुख़-गौरी, धोनी-साक्षी, सचिन तेंदुलकर-अंजलि तेंदुलकर से लेकर रणवीर-दीपिका, रनबीर-आलिया और सिद्धार्थ-कियारा तक बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के कई पावर कपल ने शिरकत की लेकिन इस शादी से एक कपल जो गायब दिखा वो थे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कैप्टन विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

विराट-अनुष्का ने क्यों नहीं की शिरकत!

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस पूरी शादी में कहीं नजर नहीं आए। इससे पहले इस कपल ने अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन्स को भी अटेंड नहीं किया था। दरअसल, उस वक़्त अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट थीं और लंदन में अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रहीं थीं। और अभी विराट टी-20 वर्ल्ड कप चैंपिंयनशिप जीतने के बाद फ़िलहाल लंदन में अनुष्का और बच्चों के साथ फैमिली टाइम बिता रहे हैं। इसीलिए विराट और अनुष्का शादी के मौके पर पर भी नहीं आए।

कीर्तन में दिखे विराट-अनुष्का

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यूनियन चैपल में कृष्णा दास के नेतृत्व में एक कीर्तन में भाग लिया। कृष्णा दास, ‘योग के रॉक स्टार’ के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। अनुष्का ने खुद कृष्णा दास को टैग करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कीर्तन की कुछ झलकियां शेयर कीं। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो सकते हैं।