नई दिल्ली। हाल ही में निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में अपना नाम बना लिया है। ऑस्कर की लिस्ट में भी अपना जुड़वाया और भारत में ऑस्कर लेकर आए हैं। “द एलिफेंट व्हिस्पर्स” डॉक्यूमेंट्री ने शार्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जैसा बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस की गई और कार्तिकी गोंसाल्विस के निर्देशन में बनी पहली डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवार्ड मिला है। जब ये खबर आई थी तब पूरे भारत में ये खबर फ़ैल गई और सभी ने कलाकारों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई नेता और अभिनेता सभी ने ऑस्कर की जीत पर ख़ुशी जाहिर की। वहीं ऑस्कर अवॉर्ड भारत आने के बाद एक ऐसी फोटो अब सामने आई है जिसने सभी का दिल खुश कर दिया है।
View this post on Instagram
एक अवॉर्ड जिसकी चाह पूरा विश्व रखता है हमने कभी सोचा नहीं होगा वो अवॉर्ड इन हाथों में भी लग सकता है। द एलिफेंट व्हिस्पर्स फिल्म के कलाकार बोम्मन और बेल्ली के हाथ में जब ऑस्कर आया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनको इस अवॉर्ड की ख़ुशी कितनी है ये आप उपरोक्त फोटो में देख सकते हैं। ये बात तो सच है कि जब दोनों ही कपल को आप स्क्रीन पर देखते हो तो वो जिस तरह से उस हाथी के बच्चे रघु को प्यार करते हैं वो देखकर कोई भी आकर्षित हो सकता है।
View this post on Instagram
दोनों ही कपल का बांड उस डॉक्यूमेंट्री में इतना बेहतरीन है कि उसे देखकर किसी को भी प्यार हो सकता है। दोनों ही कपल के उस प्यार ने ही पूरे विश्व का दिल जीत लिया है। और तोहफे के रूप में इन दोनों को कपल को ऑस्कर अवॉर्ड हाथ में लेने का मौका मिला है। आपको बता दें ऑस्कर अवॉर्ड के जश्न में गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्विस ने इन दोनों को भी शामिल किया है और ऑस्कर अवॉर्ड को इन दोनों कपल के हाथ में थमाया है।
कार्तिकी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जहां पर दोनों ही कपल बोम्मन और बेल्ली अपने हाथ में ऑस्कर लिए हुए हैं। और कैमरे के सामने ख़ुशी के साथ पोज़ दे रहे हैं। निर्देशक कार्तिकी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “हमें दूर हुए करीब 4 महीने हो चुके हैं और अब घर जैसा महसूस हो रहा है।” आपको बता दें इस फोटो को शेयर करते हुए तमाम सेलेब ने अपने विचार रखें हैं। सिंगर विशाल ददलानी ने इसे ऑस्कर की अब तक की बेस्ट पिक्चर बताया है। फैंस भी इस फोटो पर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं।