newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 December Written Update: रोहित नहीं अरमान के सिर आया सारा इल्जाम, अभीरा करेगी दक्ष को किडनैप, रूही भेजेगी जेल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 December Written Update: सबको अब पता चल चुका है कि दक्ष अरमान और अभीरा का नहीं बल्कि रूही और रोहित का बेटा है। जबकि आज सीरियल में अभीरा के साथ और भी बुरा होने वाला है। अरमान की जिंदगी में आने वाली मुसीबतों की बरसात! तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अभीर ने सबके सामने दक्ष की सच्चाई बयां कर दी है। सबको अब पता चल चुका है कि दक्ष अरमान और अभीरा का नहीं बल्कि रूही और रोहित का बेटा है। जबकि आज सीरियल में अभीरा के साथ और भी बुरा होने वाला है। अरमान की जिंदगी में आने वाली मुसीबतों की बरसात! तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है मंदिर से जहां दक्ष की सच्चाई को लेकर महा ड्रामा चल रहा है। अभीर की बातों को रूही को छोड़कर सबने मानने से इंकार कर दिया है। लेकिन अभीर ने उसी नर्स को बुलाया है जो रोहित को ब्लैकमेल कर रही थी। इस नर्स ने आकर सच्चाई तो बताई है लेकिन रोहित की जगह सिर्फ अरमान का नाम लिया है क्योंकि अरमान इसके ब्लैकमेल से नहीं डरा था। हालांकि रोहित ने भी अब तक ये बात कुबूल नहीं की है कि ये सबकुछ उसे पता था और उसी ने ये सब किया है।

अभीरा पर रूही बरस पड़ी है। रूही अभीरा को खूब खरी-खोटी सुनाती है। इतना ही नहीं उसे अपने बच्चे की पूजा तक से बाहर निकाल देती है क्यूंकि अभीरा एक बांझ है। हालांकि अभीरा अभी डिनायल में है। वो ये मानने को तैयार ही नहीं है कि दक्ष उसका बच्चा नहीं है और इसी सदमे में अभीरा बेहोश हो जाती है। अरमान उसके पास जाता है तो मनीष और अभीर उसे झटक कर गिरा देते हैं और मनीष अरमान पर अभीरा को धोखा देने का इल्जाम भी लगाते हैं। गोयनका परिवार बेहोश अभीरा को लेकर चला जाता है। जबकि दादीसा अरमान को एक जोरदार थप्पड़ मारती है क्योंकि सबको यही लग रहा है कि ये सब सिर्फ अरमान ने किया है।

ये रिश्ता… के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा दक्ष को लेकर चली गई है क्योंकि उसका दिल ये मानने को तैयार ही नहीं है कि ये बच्चा रूही का है, उसका नहीं है। उधर रूही ने अरमान को कह दिया है कि अभीरा ने दक्ष को किडनैप किया है और अपने बच्चे को पाने के लिए अगर उसे अभीरा को जेल भी भेजना पड़ा तो वो ये भी करेगी।