
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं।आज एक्ट्रेस का भोजपुरी सिनेमा में करियर पीक पर है। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्म शूट कर रही हैं और फैंस को सरप्राइज दे रही हैं। कल यानी 28 मार्च को एक्ट्रेस का लेटेस्ट फिल्म घूंघट वाली सुपरस्टार का ट्रेलर आने वाला है,जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले आम्रपाली और निरहुआ की पुरानी फिल्म ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रखा है। फिल्म व्यूज के मामले में भी नए आयाम गढ़ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।
वीकेंड पर नहीं होंगे बोर
आम्रपाली और निरहुआ की पुरानी फिल्म बम-बम बोल रहा है काशी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में जहां काशी की महानता को दिखाया गया है, वहीं आम्रपाली और निरहुआ ने फिल्म में गरमा गर्म रोमांस करने का एक मौका नहीं छोड़ा है।फिल्म में दोनों के रोमांस के कई गाने भरे हैं और फिल्म देखकर आपका मन खुश होने वाला है। फिल्म में सिर्फ रोमांस नहीं है, इसके साथ की निरहुआ की कॉमेडी टाइमिंग आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। कुल मिलाकर इस वीकेंड को आप अपनी बोरियत से बचने के लिए इस फिल्म को देख सकते हैं।
गाने है सुपरहिट
बम-बम बोल रहा है काशी फिल्म 8 साल पुरानी है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अलावा अंतरा बनर्जी,मनोज टाइगर,संजय पांडे, सीमा सिंह भी हैं। फिल्म की निर्माता प्रियंका चोपड़ा और डॉ. मधु चोपड़ा हैं। फैंस को फिल्म आज भी पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही अच्छी और बेहतर फिल्म है.. आज भी देखकर थिएटर वाली फीलिंग आ रही है..मजा आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे दिनेश और आम्रपाली जी को शुभकामनाये..।