newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghoomer Trailer: कोच और खिलाड़ी के अद्भुत भाव और संघर्ष को दिखाती है फिल्म घूमर, रिलीज हुआ जबरदस्त ट्रेलर

Ghoomer Trailer: फिल्म में सयानी का एक हाथ नहीं है, उसके बावजूद वो शानदार बॉलर बनना चाहती हैं। अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए सयानी ने खूब मेहनत की है। अपने किरदार को जिंदा करने और उसमें जान डालने के लिए एक्ट्रेस ने मुरली कार्तिक से खास ट्रेनिंग ली थी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि पहले ट्रेलर 3 अगस्त को रिलीज होने वाला था लेकिन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की आकस्मिक मौत की वजह से ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया गया। हालांकि अब ट्रेलर सामने आ गया है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।


क्या है ट्रेलर में खास

ट्रेलर की कहानी में एक कोच और खिलाड़ी के जबरदस्त बॉन्ड को दिखाया गया है। फिल्म में अभिषेक के स्पोर्ट कोच का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि सयामी एक खिलाड़ी का रोल प्ले कर रही हैं, जो दिव्यांग होते हुए क्रिकेटर बनना चाहती हैं। लेकिन जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है, जब सयामी बतौर खिलाड़ी आत्महत्या करने की कोशिश करती हैं। इसी मोड़ पर कोच बनकर अभिषेक बच्चन उनका हाथ थामते हैं और उन्हें देश का नंबर वन खिलाड़ी बनाते हैं। ट्रेलर में देखकर साफ कहा जा सकता है कि  अभिषेक बच्चन और सयामी खेर ने अपने-अपने किरदारों से पूरा न्याय किया है। दोनों की भावनाओं से भरी एक्टिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। खास बात ये रही कि ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की भी झलक दिख रही हैं।


ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म में सयानी का एक हाथ नहीं है, उसके बावजूद वो शानदार बॉलर बनना चाहती हैं। अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए सयानी ने खूब मेहनत की है। अपने किरदार को जिंदा करने और उसमें जान डालने के लिए एक्ट्रेस ने मुरली कार्तिक से खास ट्रेनिंग ली थी। रिलीज की बात करें तो फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी।