
नई दिल्ली। कुछ दिन हुए हैं और एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई है जिसने आकर ही पूरे सिनेमा जगत में हंगामा मचा दिया है। हर कोई इस फिल्म Karthikeya 2 की प्रशंसा कर रहा है। फिल्म के राइटर और कास्ट की तारीफ़ कर रहा है। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि शुरुआत में इस फिल्म को उतने स्क्रीन नहीं मिल पाये थे लेकिन दर्शकों की मांग बढ़ने के बाद फिल्म के स्क्रीन भी बढ़ने लगे। दर्शक फिल्म के स्क्रीन बढ़ाने के मांग करने लगे और कुछ तो इस फिल्म को देखने के लिए कई किलोमीटर का सफर कर सिनेमाघर तक पहुंचे है। इस फिल्म ने हिन्दू संस्कृति का जैसा जिक्र किया है और उस पर आधारित कहानी कही है वो सराहनीय कदम है और शायद इसीलिए दर्शक इस फिल्म को उतना प्यार दे रहे हैं। जहां लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) जैसी फिल्म थिएटर पर नहीं चल पायीं वहीं एक छोटी सी फिल्म जिसका कोई प्रमोशन नहीं हुआ था बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यहां हम आपको फिल्म के अब तक के कारोबार के बारे में बताएंगे। जहां इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में अच्छा कमाई की है वहीं इस फिल्म का दूसरा वीकेंड भी काफी अच्छा गुजरा है। अभी भी इस फिल्म के कई शो हाउसफुल जा रहे हैं। इस फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया है की कोई भी फिल्म इसके सामने टिक नहीं रही हैं। देखते ही देखते इस फिल्म ने बड़ी ऊंचाई को छू लिया है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) आसमान को छू रही है। लगातार उनके शो हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म का क्रेज़ लोगों में इतना है की वो बार बार फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं। इसीलिए आज भी इस फिल्म को देखने के लिए, दर्शक की संख्या लाइगर (Liger) फिल्म से ज्यादा होती है। लाइगर को देखने के लिए 50 प्रतिशत भी सिनेमाघर भरा नहीं होता है लेकिन कार्तिकेय 2 देखने के लिए पूरा सिनेमाघर लगभग भरा होता है। ये इस फिल्म की ताकत है। ये दिखाता है की आज हिन्दू एकता ने बॉलीवुड के मुंह पर तमाचा मारा है।
आज कार्तिकेय 2 ने 100 करोड़ रूपये के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है। महज़ 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जब 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू ले तो ये उस फिल्म के लिए कमाल की बात है। इसके अलावा इस फिल्म का लोगों में बीच कोई प्रचार भी नहीं था। इस फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर सब नए थे लेकिन इस फिल्म ने ऐसा करिश्मा दिखाया, जैसे ये फिल्म किसी ईश्वरीय शक्ति पर चल रही थी।
इस फिल्म ने बड़े-बड़े स्टार्स को चख्मा दे दिया। जो लोग एक स्टार का तमगा लेकर फिरते थे उनके तमगे पर भी दाग लगा दिया। अभी तक इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने कुल 20 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। इसके अलावा ये फिल्म 100 करोड़ की कमाई के आसपास पहुंच गई है। इस तरह के कलेक्शन ने बता दिया है, अगर आप देश या हिन्दू धर्म के हित में फिल्म बनाएंगे तो वो सुपरहिट/ ब्लॉकबस्टर होगी।
View this post on Instagram