newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oscar 2023: ऑस्कर में फिल्म ‘RRR’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने लहराया तिरंगा तो PM मोदी हुए गदगद, लिखा ये मैसेज

Oscar 2023: इस गाने के अलावा ऑस्कर 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को भी बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के अवॉर्ड से नवाजा गया है। अब इस खबर से पूरे भारतीयों का दिल गदगद हो चुका है। ऐसे में हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इस जीत की बधाई दी है। पीएम के अलावा अन्य नेताओं ने भी इसकी बधाई दी है-

नई दिल्ली। ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत ने अपना झंडा लहराया हैं, जी हां भारत ने ऑस्कर में इतिहास रच दिया हैं। ऑस्कर अवॉर्ड 2023 का 95वें अकादमी पुरस्कार जिसमें एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था और इस गाने ने ऑस्कर में जीत भी हासिल की। इस वक्त इस खबर से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। इस बार ऑस्कर हम भारतीयों के लिए कई मायनों में खास था। इस गाने के अलावा ऑस्कर 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को भी बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के अवॉर्ड से नवाजा गया है। अब इस खबर से पूरे भारतीयों का दिल गदगद हो चुका है। ऐसे में हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इस जीत की बधाई दी है। पीएम के अलावा अन्य नेताओं ने भी इसकी बधाई दी है-

पीएम मोदी ने दी जीत शुभकामनाएं-

इस जीत के बाद हर कोई ‘आरआआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को बधाई दे रहे है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने भी इस जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर की है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘आरआआर’ की टीम को इस जीत पर बधाई देते हुए लिखा है कि- असाधारण! ‘नाटू-नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा, बधाई हो और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम।

वहीं ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को भी बधाई हुए नरेन्द्र मोदी ने लिखा बधाई हो और इस सम्मान के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है।

राहुल गांधी ने भी दी बधाई-

राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया पर नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर की जीत की खुशी में बधाई देते हुए लिखा कि जिस गाने पर इंडिया ने डांस किया वह सही मायने में ग्लोबल हो गया है! बधाई हो और #NaatuNaatu के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत जीतने के लिए पूरी RRR टीम।

राहुल गांधी ने आगे ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को शुभकामना देते हुए लिखा कि जीत की हार्दिक बधाई @अर्थस्पेक्ट्रम @guneetm और ऑस्कर जीतने के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम इन दो महिलाओं ने वन्यजीव संरक्षण की सुंदरता और महत्व के अपने दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित किया है।

केजरीवाल ने जताई खुशी

वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी ‘आरआआर’ की टीम को बधाई देते हुए लिखा भारतीय फ़िल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई।

इसके अलावा केजरीवाल ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को शुभकामना देते हुए लिखा कि सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीतने के लिए “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” के पीछे पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।