![Shahid-Kriti: शाहिद और कृति की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट, दोनों एक्टर बेहद रोमांटिक पोज में आए नजर](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/04/shahid1-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के चॉकलेट ब्वॉय शाहिद कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी उसे दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं। इस वेब सीरीज के साथ शाहिद की ओटीटी पर डेब्यू था, जिसमें उन्होंने काफी धमाल मचाया हैं। फर्जी के बाद शाहिद कपूर की एक और फिल्म आने वाली हैं जिसमें वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। यह फिल्म अभी से ही काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। चलिए जानते हैं पूरी डिटेल-
View this post on Instagram
शाहिद और कृति की फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म जिसका फर्स्ट लुक आ चुका हैं। जियो स्टूडियोज की तरफ से शाहिद और कृति की अपकमिंग लव स्टोरी के फर्स्ट लुक के पोस्टर को शेयर किया गया है। इस पोस्टर में दोनों बेहद हॉट लग रहे हैं और दोनों कोजी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता हैं कि शाहिद और कृति बाइक पर बैठे हैं और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं। इस पोस्टर की बात करें तो इसके ऊपर लिखा है, ‘एन इंपॉसिबल लव स्टोरी।’
View this post on Instagram
maddock ने पोस्टर किया शेयर
maddock फिल्म ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि एक असंभव प्रेम कहानी! जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान ने पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म की शूटिंग पूरी करने की घोषणा की! यह फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्मित की गई हैं। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
फिल्म की स्टोरी
वहीं इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रोबोट और वैज्ञानिक की प्रेम कथा दिखाई गई हैं। फिल्म में कृति सेनन रोबोट की भूमिका में दिखाई देगी तो वहीं शाहिद कपूर वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में शाहिद और कृति को धर्मेंद्र भी ज्वाइन करेंगे। शाहिद और कृति के फैंस इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।