newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files देख छल्का अनुपम खेर की मां का दर्द, वीडियो शेयर कर बयां की भाई की मौत की दर्दनाक दास्तां

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो अपना कमाल दिखा ही रही है, इसके साथ ही देश में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों का मुद्दा गर्माया गया है। फिल्म को लेकर लोग अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो अपना कमाल दिखा ही रही है, इसके साथ ही देश में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों का मुद्दा गर्माया गया है। फिल्म को लेकर लोग अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस बीच फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में अनुपम खेर की मां ने अपने भाई के लिए दर्द बयां किया है।

ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं कि क्या वे कश्मीर जाना चाहेंगी? इस पर दुलारी खेर कहती हैं- हजार टांगों से। दुलारी खेर कहती हैं, “बचपन की यादें हैं वहां, भगवान एक कमरा ही दें पर वहीं रहेंगे। मैं वहीं मकान लूंगी और वहीं रहूंगी।” इस दौरान अनुपम खेर की मां भावुक हो जाती है। वह कहती हैं, “पूरी हमारी कहानी दिखाई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाया है। कहते थे, लड़कियों को, बहू को छोड़ो और तुम निकल जाओ। 32 साल मामूली बात नहीं है, भगवान से डरना चाहिए, वो न्याय करेगा।” वीडियो में अभिनेता का मां अपने भाई की मौत का दर्द को भी बयां करती हैं। जो दंगों को दौरान कश्मीर में मारा गया था। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाई सभी बातों को पूरी तरह से सच बताते हुए दुलारी खेर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दुआएं देती हैं।


बता दें कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिका निभाई है। रिलीज के 9 दिनों में ही फिल्म ने 150 करोड़ा का बिजनेस कर लिया है। यहां तक की फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही।