newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story Collection: कमाई के मामले में ‘द केरला स्टोरी’ ने सलमान की फिल्म को भी दी मात, पांचवें दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

The Kerala Story Collection: फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 33.25 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि नए हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को फिल्म ने  10 करोड़ की कमाई की।

नई दिल्ली। अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म रोजाना कमाई के नए आयाम गढ़ रही है। फिल्म कमाई के मामले में बाकी सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। हालांकि फिल्म का विरोध अभी भी जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म प्रोपेगेंडा के आधार पर बनाई गई है। फिल्म को बैन करना जरूरी है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म आतंकवाद की सच्चाई दिखाती है। खैर फिल्म फैंस को पसंद आ रही है। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने पांचवें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है।

the kerala story

पांचवें दिन फिल्म ने मचाया धमाल

फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की फिल्म ने अपने रिलीज के पांचवे दिन 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि ‘द केरल स्टोरी’ ने बीते मंगलवार को 11 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया है। पहले कहा जा रहा है कि वीक डेज पर फिल्म की रफ्तार में कमी आ सकती है लेकिन अभी मिथ्यों पीछे छोड़ते हुए फिल्म ने वीक डेज पर भी धमाकेदार कमाई की है।

50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 33.25 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि नए हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को फिल्म ने  10 करोड़ की कमाई की जबकि मंगलवार को 11 करोड़ की कमाई की। है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने रिलीज के पांचवे दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। अगर फिल्म की यही रफ्तार रही तो, फिल्म जल्द से जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।