newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oppenheimer Indian BO collection: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चला ‘ओपेनहाइमर’ का जादू, सॉलिड कमाई के साथ बनेगी सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म!

Oppenheimer Indian BO collection: जिस हिसाब से इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज देखा जा रहा है ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी। इस हिसाब से ओपेनहाइमर इंडिया की सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी।

ऩई दिल्ली। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ अपनी रिलीज के साथ ही दुनियाभर में अपना कमाल दिखाने लगी है। ये फिल्म जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। ओपेनहाइमर को परमाणु बम का जनक माना जाता है। इस फिल्म में ओपेनहाइमर के द्वारा परमाणु बम बनाए जाने से पहले और बाद की घटनाओं का चित्रण किया गया है। फिल्म को क्रिटिक और व्यूअर्स दोनों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां तक की लोग इस फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को क्रिस्टोफर नोलान की मास्टरपीस भी बता रहे हैं। कमाई के मामले में भी ये फिल्म दुनियाभर में अपना डंका बजा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले दो दिनों में भारत में इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहा?

भारत में भी धीरे-धीरे हॉलीवुड फिल्मों का बाजार बड़ा होता जा रहा है। पिछले साल रिलीज हुई ‘अवतार 2’ ने इंडिया में 391 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन किया। ये इंडिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है। अब ओपेनहाइमर ने भी रिलीज वाले दिन लगभग साढ़े 14 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन यानि शनिवार को 17 करोड़ की कमाई की। दो दिनों में ओपेनहाइमर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 31 करोड़ तक की कमाई कर डाली। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि वीकेंड खत्म होने तक ओपेनहाइमर आसानी से 50 करोड़ की कमाई कर डालेगी।

जिस हिसाब से इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज देखा जा रहा है ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी। इस हिसाब से ओपेनहाइमर इंडिया की सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी।

नोलान की फिल्म की एंट्री से पहले तक, इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों के टॉप 10 इंडिया कलेक्शन कुछ इस तरह हैं-
1. अवतार 2 – 391.40 करोड़ रुपये 
2. एवेंजर्स: एंडगेम – 373.05 करोड़ रुपये 
3. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर – 227.30 करोड़ रुपये 
4. स्पाइडर मैन 3 – 219 करोड़ रुपये 
5. द जंगल बुक – 188 करोड़ रुपये 

6. द लायन किंग – 159.10 करोड़ रुपये 
7. डॉक्टर स्ट्रेंज 2 – 131.14 करोड़ रुपये 
8. फास्ट एंड फ्यूरियस 10 – 108 करोड़ रुपये
9. फास्ट एंड फ्यूरियस 7 – 108 करोड़ रुपये 
10. थॉर 4 – 104.74 करोड़ रुपये