newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Setu And Thank God Box Office Collection Day 5: राम सेतु और थैंक गॉड का शनिवार को भी नहीं चला जादू, निराशाजनक है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Ram Setu And Thank God Box Office Collection Day 5: राम सेतु और थैंक गॉड का शनिवार को भी नहीं चला जादू, निराशाजनक है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन राम सेतु और थैंक गॉड फिल्म अब तक फ्लॉप तो नहीं हुई हैं लेकिन ये फ्लॉप के छोर के नज़दीक जरूर पहुंच चुकी है। कैसे ? चलिए जानते हैं।

नई दिल्ली। राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) फिल्म का कलेक्शन (Box Office collection) इस शनिवार को भी कम रहा है। हालांकि क्लेकशन शुक्रवार की अपेक्षा कुछ ठीक रहा लेकिन ये कलेक्शन फिल्म की लागत भी वसूल कर पाएगा ? ऐसा नहीं लगता है। अब इस वीकेंड के आखिरी रविवार यानी आज ही उम्मीद है की फिल्म कुछ अच्छा कलेक्शन कर सके। राम सेतु और थैंक गॉड फिल्म को त्यौहार के मौसम पर दीपावली में रिलीज़ किया गया। दीपावली में जब फिल्मों को रिलीज़ किया जाता है तब ऐसा माना जाता है कि फिल्म बेहतरीन बिजनेस करती हैं। लोग त्योहारों में अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में सिनेमा देखने जाते हैं। लेकिन इस बार दीपावली पर तो सिनेमाघर खाली ही दिखे। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म देखने लिए दर्शक गए ही नहीं। जिसके कारण लगता है बड़े बजट में बनी ये फिल्म, अपनी राह फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के लिए कर चुकी हैं। राम सेतु और थैंक गॉड फिल्म (Ram Setu And Thank God Movie) अब तक फ्लॉप तो नहीं हुई हैं लेकिन ये फ्लॉप के छोर के नज़दीक जरूर पहुंच चुकी है। कैसे ? चलिए जानते हैं।

राम सेतु और थैंक गॉड फिल्म इसलिए फ्लॉप की कगार पर हैं क्योंकि जब से इन फिल्मों को रिलीज़ किया गया है। इन फिल्मों ने अच्छा बिजनेस नहीं किया है। जहां राम सेतु ने रिलीज़ के पहले दिन करीब 15 करोड़ रूपये से ऊपर का बेहतर बिजनेस किया था। तब से लेकर शनिवार तक फिल्म का कलेक्शन लगातार गिर रहा है। फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 6 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था वहीं शनिवार को भी फिल्म ने मात्र 7 करोड़ रूपये के आसपास का ही बिजनेस किया है। उम्मीद थी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शनिवार और रविवार में अच्छा बिजनेस करेगी लेकिन वीकेंड में मात्र 7 करोड़ रूपये का बिजनेस (Ram Setu Box Office Collection) इस फिल्म को हिट तो कतई नहीं करा सकता है।

वहीं अगर थैंक गॉड फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने भी शनिवार को काफी न्यूनतम बिजनेस (Thank God Box Office Collection) किया है। थैंक गॉड फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन में 8 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया वहीं शनिवार को फिल्म ने मात्र 4 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया है। थैंक गॉड का बजट करीब 70 करोड़ रूपये के आसपास है। शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया था। वीकेंड के बाद इन दोनों ही फिल्म का बिजनेस और गिरने वाला है। ऐसे में जो भी उम्मीदें हैं वो इस रविवार से ही हैं।

राम सेतु फिल्म का बजट (Ram Setu Movie Budget) 150 करोड़ रूपये से भी अधिक है फिल्म ने शनिवार तक कुल कमाई लगभग 45 करोड़ रूपये के आसपास (Ram Setu Total Collection) की है। ऐसे में फिल्म को अपनी लागत का पैसा वसूलने के लिए लगभग 100 करोड़ रूपये की कमाई और करनी होगी। इसके अलावा थैंक गॉड फिल्म का बजट (Thank God Budget) 70 करोड़ है। थैंक गॉड ने अब तक कुल 25 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन (Thank God Total Collection) किया है। ऐसे में उसे भी अभी करीब 50 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन करना होगा तभी फिल्म अपने लागत को वसूल कर पाएगी। वीकेंड के बाद दोनों ही फिल्मों से इस प्रकार के कलेक्शन की उम्मीद कम ही हैं। इन सब कारणों से ऐसा ही लग रहा है कि दोनों फिल्म फ्लॉप की कगार पर खड़ी हैं।