newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

No Bhagwa bikini in Pathaan: बायकॉट से डरे फिल्म पठान के मेकर्स, ट्रेलर में नहीं दिखे ये सीन

No Bhagwa bikini in Pathaan: खासकर एक्ट्रेस के भगवा बिकनी वाला लुक नहीं नजर आया। जिसको लेकर संधु संतों, हिंदू संगठनों ने बवाल मचा रखा है। इतना ही नहीं मेकर्स के मन में कही न कही इस बात का डर था कि जिस तरह से फिल्म को लेकर लगातार बायकॉट की मांग उठ रही है। ऐसे में फिल्म को नुकसान न उठाना पड़े। इसलिए विवादित सीन नहीं दिखाए गए है।

नई दिल्ली। लंबे इतंजार के बाद मंगलवार को आखिरकार फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की मोस्टड अवेडेट फिल्म पठान का ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार कर रहे थे और आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर सामने आ ही गया है। 2 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन, स्पाई थ्रिलर दर्शकों के सामने रखा गया है। शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में है। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। फिल्म को लेकर लगातार बायकॉट करने की मांग उठ रही है। सबसे ज्यादा विवाद फिल्म पठान के गाने और टीजर को लेकर हो रहा है। बेशरम रंग में दीपिका के केसरिया रंग के बिकनी अवतार को लेकर बवाल मचा हुआ है जो कि अभी तक देखने को मिल रहा है।

लेकिन यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि आज फिल्म पठान के ट्रेलर में उन सब से दूरी बनाई गई है, जिसको लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। शायद फिल्म के मेकर्स किसी तरह के विवाद में नहीं फंसना चाहते है। इसलिए उन्होंने ट्रेलर में कंट्रोवर्सी सीन को दिखाया ही नहीं है। ट्रेलर में दीपिका का बिकनी अवतार भी कम देखने को मिला है। खासकर एक्ट्रेस के भगवा बिकनी वाला लुक नहीं नजर आया। जिसको लेकर साधु संतों, हिंदू संगठनों ने बवाल मचा रखा है। इसी वजह से मेकर्स के मन में कही न कही इस बात का डर था कि जिस तरह से फिल्म को लेकर लगातार बायकॉट की मांग उठ रही है। ऐसे में फिल्म पठान को नुकसान न उठाना पड़े। इसलिए विवादित सीन नहीं दिखाए गए है।

इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में दोनों गाने की झलक भी नहीं दिखाई गई है। बता दें कि फिल्म के गाने पर कॉपी करने का आरोप लग चुका है। उधर फिल्म में बढ़ते विवादों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने पठान में कुछ सीन में तब्दीली करने को कह चुका है। साथ ही फिल्म के कुछ डायलॉग्स को चेंज करने की बात कही है।

गौरतलब है कि दीपिका के केसरिया कलर के बिकनी पहनने को लेकर देशभर में बवाल देखने को मिला था। इसको लेकर खूब सियासत भी हुई। एक तरफ जहां भाजपा, हिंदू संगठनों, साधु संतों ने फिल्म में दीपिका पर भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस समेत कुछ विपक्ष के दलों ने दीपिका और शाहरुख खान का साथ दिया था। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका के केसरिया रंग की बिकनी में किंग खान के साथ रोमांस करने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने बेशरम रंग को लेकर आपत्ति जताई थी और फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग भी की थी।

बता दें किंग खान 4 साल के बाद बॉलीवुड में वापसी करते नजर आएंगे। फिल्म पठान में शाहरुख खान एक एजेंट के रूप में दिखाई देंगे। इसके अलावा दीपिका भी उनका इस काम में बाखूबी साथ देते दिखाई देंगी। वहीं जॉन फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है।