newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix New Releases in November 2022: वेब सीरीज-फिल्मों की बहार लेकर आया है नवंबर का महीना, इस हफ्ते एंटरटेन करेगी ये वेब सीरीज

Netflix New Releases in November 2022: अक्टूबर के महीने में भी वेबसीरीज और फिल्मों की बहार आई थी। नवंबर में भी आपको कुछ ऐसा ही देखना को मिलेगा। नवंबर में भी नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं

नई दिल्ली। हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। अक्टूबर के महीने में भी वेबसीरीज और फिल्मों की बहार आई थी। नवंबर में भी आपको कुछ ऐसा ही देखना को मिलेगा। नवंबर में भी नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं नवंबर के महीने में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

ott

 

सीरीज का नाम- Crime Scene: The Texas Killing Fields
रिलीज की तारीख- 29 नवंबर 2022

ये सीरीज आपको इंग्लिश भाषा में देखने को मिलेगी। जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर दोनों ही भरपूर मात्रा में है।

फिल्म का नाम- लास्ट फिल्म शो(छेलो शो)
रिलीज की तारीख- 25 नवंबर 2022

ये गुजराती भाषा की वो डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि फिल्म को ऑस्कर मिल नहीं पाया था। हाल ही में इस फिल्म के बाल कलाकार की मौत हुई थी।

सीरीज का नाम- khaakee : The Bihar Chapter

रिलीज की तारीख- 25 नवंबर

खाकी: द बिहार चेप्टर थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है जिसमें  एक आईपीएस अफसर और क्रिमिनल के बीच की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में लीड रोल में करण टैकर दिखेंगे।

सीरीज का नाम- वेंस्डे

रिलीज की तारीख- 23 नवम्बर

इस फिल्म में आपको कॉमेडी और हॉरर खूब देखने को मिलेगा। लेकिन ये सीरीज सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही देखने को मिल सकती हैं।

फिल्म का नाम- गॉडफादर

रिलीज की तारीख- 19 नवंबर

गॉडफादर पिछले महीने ही 5 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है और फिल्म में साउथ स्टार चिरंजीवी और दबंग सलमान खान को पहली बार एक साथ स्क्रीन पर देखा गया। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था।


सीरीज का नाम- इन साइड जॉब सीजन 2

रिलीज की तारीख- 18 नवम्बर

ये एक एनिमेटेड कार्टून फिल्म है जो कॉमेडी और फैंटेसी से भरी है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। सीरीज काफी एंटरटेनिंग है।

सीरीज का नाम- 1899

रिलीज की तारीख- 17 नवम्बर

1899 सीरीज हॉरर से भरी है। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए किसी तोहफे जैसी होगी।

सीरीज का नाम-डेड टु मी’ सीजन 3

रिलीज की तारीख- 17 नवंबर

ये सीरीज एक ब्लैक कॉमेडी सीरीज है जिसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। इससे पहले फिल्म के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही सीजन को बहुत पसंद किया गया था।


सीरीज का नाम- वन ऑफ़ अस लाइंग सीजन 2 (One Of Us Lying Season 2)

रिलीज की तारीख- 16 नवंबर

वन ऑफ़ अस लाइंग सीजन 2,16 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला क्राइम ड्रामा शो है। इसमें आपको थ्रिलर मिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। ऐसे में जो दर्शक मिस्ट्री फिल्म और सीरीज के शौकीन हों उनके लिए ये सीरीज बेस्ट है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फिल्म का नाम-Monica My Darling

रिलीज डेट- 11 नवंबर

Monica My Darling फिल्म में आपको थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलने वाला है। फिल्म में हुमा कुरैशी,राधिका आप्टे और राजकुमार राव दिखने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर भी रिलीज हुआ था।

सीरीज का नाम- Crown Season 5

रिलीज डेट- 9 नवंबर

Crown Season 5 ब्रिटेन की दिवंगत रानी क्वीन एलिजाबेथ और उनके राजशाही परिवार पर बनी है। सीरीज शाही परिवार के राज खोलती दिखेगी। सीरीज का विरोध ब्रिटेन में खूब हुआ लेकिन अब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

सीरीज का नाम- The Fabulous

रिलीज डेट- 4 नवंबर

ये फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है जिसमें 4 अच्छे दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए शहर में नौकरी करते हैं और उनकी इस कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं।

सीरीज का नाम-Enolia Holmes 2

रिलीज डेट- 4 नवंबर

इस सीरीज का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है और अब दूसरा पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार है। सीरीज में एनोला होम्स नाम की एक लड़की है जो जासूस हैं। एनोला होम्स बतौर जासूस अपना पहला केस लेती है और इस दौरान उसे कई चुनौतियां का सामना करना पड़ता है।

सीरीज का नाम-Blockbuster

रिलीज डेट- 3 नवंबर

इस सीरीज में आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी। जिसमें एक मैनेजर कई मुश्किलों के बीच अपने वीडियो स्टोर को खुला रखने की कोशिश करता है और अपने कर्मचारियों की खुशियों के लिए लड़ता है।

सीरीज का नाम- The Dragon Prince: Mystery of Aaravos Season

रिलीज डेट- 3 नवंबर

The Dragon Prince: Mystery of Aaravos Season की पहले दिन पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिनका नाम मून, स्काई और सन है।चौथी सीरीज का नाम अर्थ है। हाल ही में सीजन 4 की एक क्लिप भी जारी की गई थी। ये सीरीज एक एनिमेटेड सीरीज है।

सीरीज का नाम- The Takeover Movie

रिलीज डेट- 1 नवंबर

The Takeover Movie में आपको एक्शन और क्राइम दोनों ही भरपूर मिलेगी। जिसमें एक घोटाले को छिपाने के लिए खून होते हैं। पूरी फिल्म इस दबे राज को सामने लाने की है।