नई दिल्ली।यूपी-बिहार और सोशल मीडिया की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के चर्चे तो सरेआम होते रहते हैं। एक्ट्रेस कुछ भी करती हैं,वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 5 मिनियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अब सितंबर का नया महीना शुरू हो चुका है और महीने के लिए आम्रपाली ने भगवान से खास दुआ मांगी है। उन्होंने सितंबर को लेकर एक कोट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस कितनी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने क्या पोस्ट किया है।
सितंबर को लेकर आम्रपाली का पोस्ट
ये बात तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया की रानी हैं, वो जो भी पोस्ट करती हैं, वो आते ही छा जाता है। अब एक्ट्रेस ने नए महीने सितंबर को लेकर पोस्ट शेयर किया है और भगवान को याद भी किया है। एक्ट्रेस के पोस्ट में लिखा है- डियर भगवान, मैं सितंबर को आपके हाथों में सौंप रही हूं। एक्ट्रेस के पोस्ट से साफ है कि सितंबर का महीना उनके लिए खास है और इसलिए वो इस महीने को भगवान भरोसे छोड़ रही हैं। अब ऐसा क्यों है, ये तो वहीं जानें।
View this post on Instagram
काम में बिजी आम्रपाली दुबे
काम की बात करें तो आम्रपाली कई फिल्मों और गानों को शूट कर रही हैं। एक्ट्रेस और प्रवेश लाल यादव की मचऑवेटिड फिल्म की फिल्म घूंघट में घोटाला-3 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आम्रपाली निरहुआ के साथ फिल्म चीख की शूटिंग कर रही हैं। आए दिन दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वीडियो ज्यादातर शूटिंग सेट के होते हैं,जिसमें दोनों स्टार्स काफी करीब दिखते हैं। इसके अलावा फैंस एक्ट्रेस के नागिनिया -2 गाने का भी इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन गाना कब रिलीज होगा,ये कहां नहीं जा सकता है।