newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Merry Christmas: ‘रात जितनी संगीन होगी,सुबह उतनी रंगीन होगी’, शाहरुख से पहले कैटरीना के साथ विजय सेतुपति मनाएंगे ‘मेरी क्रिसमस’

Merry Christmas: श्रीराम राघवन ने अपनी ये फिल्म साल 2021 में अनाउंस की थी, जिसे साल 2022 में रिलीज होना था। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से मेकर्स ने उस वक़्त ‘मेरी क्रिसमस’ को टाल दिया था। अब फाइनली इस फिल्म की पोस्टर के साथ इसकी नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

नई दिल्ली। कैटरीना कैफ जैसी दमदार एक्ट्रेस हो और साथ में नेशनल अवार्ड विनर अभिनेता विजय सेतुपति भी हो तो फिल्म के लिए एक्साइटमेंट होना तो लाजमी है। ‘अंधाधुन’ बनाने के बाद जब डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने अपनी अगली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ अनाउंस की थी तो इसकी कास्टिंग के बारे में जानकर ही दर्शक उत्साह से भर गए थे। श्रीराम राघवन ने अपनी ये फिल्म साल 2021 में अनाउंस की थी, जिसे साल 2022 में रिलीज होना था। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से मेकर्स ने उस वक़्त ‘मेरी क्रिसमस’ को टाल दिया था। अब फाइनली इस फिल्म की पोस्टर के साथ इसकी नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ अब इस साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ से क्लैश होने जा रही है। आपको बता दें कि कैट की फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ से पहले रिलीज हो रही है। दरअसल, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख़ की फिल्म ‘डंकी’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज के लिए शेड्यूल है। ऐसे में कैटरीना और विजय त्यौहार से पहले ही फेस्टिव वाइब देने के लिए अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को 15 दिसंबर को लेकर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TIPS (@tips)

‘मेरी क्रिसमस’ के पोस्टर की बात करें तो फिल्म का पोस्टर 70-80 के दशक की क्लासिक हिंदी फिल्मों का टच देता है। ये पोस्टर सिनेमा के उस दौर को एक ट्रिब्यूट है, जब फ़िल्में ही नहीं बल्कि इनके पोस्टर भी आइकोनिक हुआ करते थे। ‘मेरी क्रिसमस’ के पोस्टर में सबसे ऊपर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति हैं, जिनके चेहरे एक दूसरे से उलटी दिशा में नजर आ रहे हैं। इन दोनों तस्वीरों के नीचे कुछ छोटी-छोटी झलकियां भी हैं। एक आदमी की आकृति भी है, जिसके हाथ में टेडी बियर सा नजर आता है। उसके सामने हवा में लाल कलर का हार्ट शेप बैलून उड़ रहा है। ये आदमी जिस तरफ मुंह किए खड़ा है उधर एक बेकरी है- ‘जुपिटर बेकरी’ इस आदमी के दूसरी तरफ एक सिनेमा हॉल है, जिसका नाम रीगल है। सिनेमाहॉल में ‘द एडवेंचर्स ऑफ पनोकियो’ फिल्म चल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म के पोस्टर पर लिखा है- ‘रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी ही रंगीन होगी’। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘एक हसीना थी’ ‘जॉनी गद्दार’ ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी बेहतरीन थ्रिलर फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक श्रीराम राघवन इस बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ मिलकर थियेटर में क्या कमाल दिखाते हैं। फ़िलहाल फिल्म का पोस्टर देखकर ये कहना तो बनता है कि मेकर्स ने फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का पोस्टर जोरदार बनाया है।