नई दिल्ली। आज ज़माना सोशल मीडिया का हो चला है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आज कल कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है और फिर वो एक ट्रेंड बन जाता है। अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक रील जमकर वायरल हुई थी। इस रील वीडियो में एक महिला पूछती है ”कौन से कलर की चड्डी पहने हो बताओ न” इस महिला के पूछने के अंदाज ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा और ये वीडियो रातों-रात मीम सेंसेशन बन गया। इस वीडियो पर ढेरो मीम बनाये गए लेकिन अब भोजपुरी जगत ने इसपर पूरा का पूरा एक गाना ही बना दिया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस गाने में खास।
कैसा है ये गाना:
इंस्टाग्राम के वायरल चड्डी मीम पर बने इस गाने का नाम ”बिना चड्डी के होली” है। बता दें कि ये एक होली स्पेशल सॉन्ग है जिसमे देवर और भाभी के बीच की जुगलबंदी को दिखाया गया गया है। गाने में भाभी देवर से पूछती है – ”कौन से कलर की चड्डी पहने हो” इसपर देवर कहता है- ”’खोल के दिखा दी का… सच कहा तानी बिना चड्डी के बानी”
View this post on Instagram
इस गाने को विजय चौहान और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के बोल रवि चौहान ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक कान्हा सिंह ने दिया है। गाने के वीडियो में विजय चौहान के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता नजर आ रही हैं। गाने को विजय चौहान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने को अब तक 2 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
गाने के वीडियो में विजय चौहान जहां देवर हैं वहीं शिवानी उनकी भाभी बनी हैं। गाने के रील अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं लेकिन इसके अश्लील लिरिक्स को देखते हुए इस गाने को सोशल मीडिया पर क्रिटिसिज्म का सामना भी करना पड़ रहा है।