
नई दिल्ली। राखी सावंत इन दिनों अपनी शौहर आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाकर चर्चा में है। दरअसल, राखी सावंत ने हाल ही में अपने शौहर आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाया था कि वो उनके 4 लाख रूपए और जेवर लेकर भाग गया है। राखी ने आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और कहा था कि आदिल उनके साथ मारपीट करता है। कई लड़कियों संग उनके अफेयर भी हैं। राखी सावंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए आदिल खान दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिन आदिल को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया जहां से वो न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं।
पहले से ही राखी सावंत पर गम की बरसात हो रही थी कि अब एक ऐसा सच सामने आया है जिससे राखी सावंत का बुरा हाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। खुद राखी सावंत ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया और कहा कि मुझे पता था कि आदिल का दूसरी लड़कियों संग रिश्ते हैं लेकिन फिर भी मैंने उसे सुधने के लिए 100 मौके दिए। मैं आदिल से प्यार करती थी इसलिए उसे सुधरने के लिए मौके पर मौके दे रही थी लेकिन आदिल ने उनको बस धोका दिया।
View this post on Instagram
पहले से शादीशुदा है आदिल !
राखी सावंत ने अपने शौहर आदिल दुर्रानी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आदिल पहले से ही शादीशुदा है। उसने मेरे संग शादी के वक्त ये सारी बातें छुपाई। मुझे अब उसकी शादी और तलाक का लेटर मिला है। आगे राखी दुखी होते हुए कहती है कि ये तो परमेश्वर ही बताएगा कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है। मैं लोगों के सामने आउंगी सच बताउंगी। दूसरी महिलाएं सामने नहीं आती, चुप रहती हैं लेकिन मैं बहादूर हूं अपना काम भी करती रहूंगी और सारा सच भी लोगों के सामने रखूंगी।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत ने बीते साल के आखिर में ही अपनी शादी का ऐलान किया था। राखी सावंत ने कहा था कि आदिल संग उन्होंने सात महीने पहले जुलाई 2022 में ही शादी कर ली थी लेकिन अब तक उनके कहने पर ही ये शादी छुपाई थी। राखी ने कहा था कि वो आदिल संग निकाह कर चुकी हैं और इस्लाम धारण कर फातिमा दुर्रानी बन गई है। हालांकि इतना सब होने के बावजूद राखी की शादीशुदा जिंदगी पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। आदिल के जेल में पहुंचने के बाद राखी के समर्थन में उनके EX पति रितेश भी आ गए हैं। रितेश का बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कह रहे थे कि राखी सच बोल रही है। राखी के साथ जो हुआ वो गलत है। मैं (रितेश) राखी के साथ हूं।
View this post on Instagram