newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pushpa 2 Poster: अल्लू अर्जुन के ‘पुष्पा-2’ के नए अवतार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 120 शहरों के पहले पन्ने पर छपा पोस्टर

Pushpa 2 Poster: ‘पुष्पा 2’ मार्केटिंग को लेकर तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है जिससे साबित होता है कि फिल्म की मार्केटिंग इतनी ज्यादा बेहतरीन थी कि 120 शहरों के पहले पन्ने पर अल्लू अर्जुन का पोस्टर रहा।

नई दिल्ली।साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा: द रूल’ पार्ट 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 8 अप्रैल की शाम को फिल्म से अल्लू अर्जुन का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें एक्टर अलग ही अवतार में दिखें थे। इसके साथ ही अनाउंसमेंट वीडियो भी जारी किया गया था। अल्लू अर्जुन का अवतार रिलीज के साथ ही छा गया। सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच एक्टर के लुक को लेकर बातें होनी लगी, लेकिन क्या आप जानते हैं ये अच्छी मार्केटिंग का नतीजा है। इस बात का सबूत है तरण आदर्श का ये हालिया ट्वीट। तो चलिए जानते हैं कि ट्वीट में क्या खास है।

allu1

120 शहरों के पहले पन्ने पर रहा पोस्टर

‘पुष्पा 2’ मार्केटिंग को लेकर तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है जिससे साबित होता है कि फिल्म की मार्केटिंग इतनी ज्यादा बेहतरीन थी कि 120 शहरों के पहले पन्ने पर अल्लू अर्जुन का पोस्टर रहा। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- पुष्पा2 का #फर्स्टलुक अल्लू अर्जुन के जन्मदिन की शाम को रिलीज किया गया। एक झटके में फर्स्ट लुक पूरे देश में छा गया और 120 शहरों के अखबारों के पहले पन्ने पर रहा। इसके अलावा प्रभावशाली वीडियो ने भी कमाल कर दिया। टीम की मार्केटिंग स्ट्रेजडी कमाल रही। पूरी मार्केटिंग टीम को इसके लिए बधाई।


 ‘ऊ अंटावा’ गाने को लेकर सस्पेंस

बता दें कि अल्लू अर्जुन की पहली ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म ने भी धमाल मचा दिया था। फिल्म ने 300 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था और फिल्म का गाना  ‘ऊ अंटावा’ काफी पसंद किया गया था, हालांकि ये गाना दूसरे पार्ट में होगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। अभी तक मेकर्स ने  ‘ऊ अंटावा’ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।फिल्म का शूटिंग अभी जारी है। फैंस पोस्टर रिलीज के बाद से ही काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।