नई दिल्ली। ‘चूचा’ हो या ‘हनी’ ‘भोली पंजाबन’ हो या ‘पंडित’ ये सारे किरदार लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है। इन किरदारों का नाम लेते ही आंखों के सामने ‘फुकरे’ फिल्म आ जाती है। ये फिल्म लोगों को गुदगुदाने के अपने मिशन में पूरी तरीके से कामयाब रही थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘फुकरे रिटर्न’ भी लोगों को अट्रैक्ट करने में सफल रहा था। ऐसे में जब से इसके मेकर्स ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट बनाने की घोषणा की तो दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया था। लेकिन फुकरे 3 की रिलीज डेट बार-बार खिसक रही है, जिससे फिल्म के फैंस परेशान हो रहे हैं। फुकरे 3 के मेकर्स ने अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
मोस्ट अवेटेड फिल्म फुकरे 3 की नई रिलीज डेट की घोषणा इसके मेकर्स ने कर दी है। इस फिल्म को पहले नवंबर में रिलीज करने का प्लान किया गया था लेकिन अब इस फिल्म को इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। फुकरे 3 रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है।
The Jugaadu boys are back on 1st Dec,2023 at cinemas near you. #Fukrey3@PulkitSamrat @varunsharma90 @OyeManjot @TripathiiPankaj @RichaChadha @MrigLamba @ritesh_sid @FarOutAkhtar @vipulhappy #AmalenduChaudhdary @J10Kassim @vishalrr @AAFilmsIndia @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/2Y3DTKht9q
— Excel Entertainment (@excelmovies) June 13, 2023
फैंस अली फजल को करेंगे मिस
‘फुकरे’ की कहानी के मुताबिक ‘चूचा’ जो कि अजीबोगरीब सपने देखता है। उसका एक दोस्त है हनी जो उसकी मदद से जुगाड़ बैठाता है। फुकरे 3 में भी इसी थीम पर नई कहानी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि फिल्म के तीसरे संस्करण में अली फजल नहीं दिखाई देंगे। फिल्म के पोस्टर से भी अली गायब नजर आए। अली से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ‘सॉरी साथियों इस बार जफर भाई नहीं दिखेंगे क्योंकि जफर भाई को कभी कभी गुड्डू भईया भी बनना पड़ता है और दो यूनिवर्स ओवरलेप हो जाते हैं।’ डेट्स नहीं होने के चलते अली फुकरे 3 का हिस्सा नहीं बन पाए।