नई दिल्ली। बड़की बहू छोटकी बहू फिल्म से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म दीदी नंबर-1 भी छा गई है। फिल्म को सिनेमाघरों और टीवी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो चुका है लेकिन अब फिल्म अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का नया गाना यूट्यूब पर सबके आंसू निकाल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
रुला देगा नया गाना
रानी चटर्जी की फिल्म दीदी नंबर-्1 का नया गाना यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है।गाना ऐसा है जिसे सुनकर कोई भी बहन और भाई अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। गाने में रानी की अपने तीनों भाइयों से बॉन्डिंग साफ दिख रही हैं। एक्ट्रेस नेे नए गाने को शेयर करते हुए लिखा-माँ हमेशा कहती है कि एक बहन का मायका भाई से होता है दीदी नंबर 1 के सबसे अच्छे गानों में से एक @b4ubhojpuri के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है। फैंस भी गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स को पसंद आया गाना
एक यूजर ने लिखा-भावनात्मक और बेहतरीन भावनाओं से भरा है गाना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी फिल्म लेकर आई है रानी, मैं और माई टीवी पर रोज देखी हूं अपने परिवार के साथ। एक अन्य ने लिखा-बहुत अच्छी फिल्म है..ऐसी ही फिल्में भोजपुरी में बननी चाहिए। काम की बात करें तो रानी फिलहाल सास-बहू चली स्वर्गलोक नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और एक्ट्रेस बाकी के समय अपनी फिटनेस पर ध्यान देती है। रोजाना एक्ट्रेस जिम की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं और फैंस से सेल्फ लव की बात करती हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की बात करें तो फिल्म में रानी तीन छोटे सौतेले भाई की बहन है और तीनों भाइयों से जान से ज्यादा प्यार करती हैं लेकिन सौतेली मां के मरने के बाद भाइयों की जिम्मेदारी रानी पर आ जाती है और वो रिक्शा चलाकर घर का गुजारा करती है