newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मैंने खुदा से ज्यादा जिसे प्यार किया..”, प्यार में टूटा अक्षरा सिंह का दिल

Akshara Singh’s heart broke song: फैंस को गाना खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- ऐसे गाने बनाकर आप हमारा दिल तोड़ देती हैं, पुरानी यादें ताजा हो गई। एक अन्य ने लिखा- एक बार जो दिल तोड़ देता है फिर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में जब बड़ी और क्लासी एक्ट्रेस की बात होती है तो उसमें अक्षरा सिंह का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस की फिल्में और गाने तो लाजवाब होते ही हैं, लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस सबसे अलग होता है। एक्ट्रेस इंडियन से लेकर वस्टरन कपड़ों में कमाल लगती है। हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करता है। एक्ट्रेस का ऐसा ही खूबसूरती से भरा गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धोख़ा खाने के बाद भी एक्ट्रेस हॉट लग रही हैं.. तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है।


1 साल पहले रिलीज हुआ गाना

अक्षरा सिंह के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक्ट्रेस का दुख भर लेकिन सेक्सी गाना घूंघरू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने को खुद अक्षरा सिंह ने शेयर किया है। गाने के बोल है- मैंने खुदा से ज्यादा जिसे प्यार किया.. जिस पर खुद से भी ज्यादा ऐतबार किया.. दिल उसी ने मेरा तोड़ दिया.. घूंघरू मैंने पहन लिया। गाने में दर्द हैं लेकिन एक्ट्रेस पूरी हॉटनेस के साथ अपने सामने बैठे आशिक को ताने मार रही हैं। गाना बहुत अच्छा है और इसे 1 साल पहले रिलीज किया गया था। गाने पर अभी तक 40 हजार व्यू आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


वायरल हुआ गाना

फैंस को गाना खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- ऐसे गाने बनाकर आप हमारा दिल तोड़ देती हैं, पुरानी यादें ताजा हो गई। एक अन्य ने लिखा- एक बार जो दिल तोड़ देता है फिर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.. ऐसे लोगों को भूल जाना ही ठीक है। गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। फैंस आज भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।