newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Panchayat 3 OTT Release in Hindi: प्राइम वीडियो पर फिर से गुदगुदाने आ रही सचिव और प्रधान जी की जोड़ी, पंचायत 3 की रिलीज डेट आई सामने

Panchayat 3 OTT Release in Hindi: पंचायत सीजन 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस वेब सीरीज को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म था। पहले चर्चा थी कि पंचायत 3 मार्च के पहले हफ्ते से स्ट्रीम करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि अब इस सीरीज की ऑफिशियल स्ट्रीमिंग डेट की घोषणा कर दी गई है।

नई दिल्ली। सचिव जी और प्रधान जी तो आपको याद हैं न कि भूल गए? जी हां, सचिव जी, प्रधान जी, प्रह्लाद पांडे और विकास की ये चौकड़ी प्राइम वीडियो पर वापस लौट रही है। अमेजन प्राइम के लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक TVF क्रिएशन की पंचायत सीजन 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस वेब सीरीज को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म था। पहले चर्चा थी कि पंचायत 3 मार्च के पहले हफ्ते से स्ट्रीम करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि अब इस सीरीज की ऑफिशियल स्ट्रीमिंग डेट की घोषणा कर दी गई है। ”पंचायत 3” 19 मार्च 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने को तैयार है। तो चलिए इसके बारे में बताते हैं विस्तार से।

सचिव जी को होगा रिंकी से प्यार ?

पंचायत के पहले दो सीजन में आपने देखा कि कैसे सचिव जी और फुलेरा गांव का रिश्ता जहां प्रगाढ़ हुआ तो वहीं मंजू देवी को भी अपने प्रधान होने का एहसास हुआ। प्रधान जी भी अब लौकी से कटहल पर आ गए तो ”देख रहे हो विनोद” वाले विनोद सोशल मीडिया पर छा गए। प्रह्लाद पांडे पर जहां इमोशनल अत्याचार हुआ वहीं सीजन के अंत तक लगने लगा था कि रिंकी को सचिव जी से प्यार हुआ।

इस दिन होगा रिलीज 

अब ये तो थी सीरीज के पहले दो सीजन की कहानी लेकिन तीसरे सीजन में क्या सचिव जी और रिंकी को होगा एक-दूसरे से प्यार, या लटकेगी इनके प्यार पर सचिव जी के ट्रांसफर की तलवार। अब ये तो तीसरे सीजन की स्ट्रीमिंग की बाद ही पता चलेगा लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो पंचायत सीजन 3, 19 मार्च 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने को बिल्कुल तैयार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पंचायत की कास्ट

बता दें कि इस फेमस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी उर्फ़ सचिव जी की लोकप्रिय भूमिका अदा की है। तो वहीं रघुवीर यादव ने प्रधान जी का किरदार निभाया है। नीना गुप्ता मंजू देवी के रोल में नजर आई हैं। जबकि फैजल मलिक प्रह्लाद पांडे और चंदन रॉय विकास के किरदार में नजर आये हैं। इन सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर जो अमिट छाप छोड़ी है उसी का नतीजा है कि दर्शक लंबे समय से इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब 19 मार्च को दर्शकों का ये इंतजार फाइनली खत्म होने वाला है।