newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लवर बॉय अरमान के प्यार की राह नहीं होगी आसान, लव स्टोरी में आने वाला है एक और तूफान!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 17 June Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान अपनी अभीरा के प्यार में लवर बॉय बन चुके हैं। आगे सीरियल में अरमान का ये लवर बॉय रूप आपको और भी देखने को मिलने वाला है। जहां अरमान अभीरा को मनाने के लिए ज़मीन-आसमान एक करते नज़र आएंगे।

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों रोमांटिक ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां हमेशा संजीदा और शांत रहने वाले उदयपुर के सबसे बड़े वकील अरमान पोद्दार अभीरा के प्यार में इस तरह गिरफ्तार हुए हैं कि आशिक बनकर अभीरा के घर के बाहर खड़े हैं। अरमान ने तो ठान ली है कि वो अभीरा की माफ़ी और उसका पाकर ही रहेगा। उधर अभीरा है जो अरमान से बेइंतहां मोहब्बत तो करती है लेकिन उसपर भरोसा कर उसे माफ़ नहीं कर पा रही है। अब सीरियल में आगे आपको और भी ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तो चलिए बताते हैं सीरियल के आगे आने वाले ट्विस्ट के बारे में।

लवर बॉय बना अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान अपनी अभीरा के प्यार में लवर बॉय बन चुके हैं। आगे सीरियल में अरमान का ये लवर बॉय रूप आपको और भी देखने को मिलने वाला है। जहां अरमान अभीरा को मनाने के लिए ज़मीन-आसमान एक करते नज़र आएंगे।


अरमान की राह नहीं होगी आसान!

बता दें कि अरमान के प्यार की ये परीक्षा इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि ये परीक्षा ख़ुद उसके पिता माधव लेंगे। अब जब तक माधव को यक़ीन नहीं हो जाता कि अरमान अभीरा का साथ वाक़ई दे सकता है, तब तक वो अभीरा को अरमान के पास जाने नहीं देगा। जहां एक तरफ़ माधव अरमान के प्यार का टेस्ट करता हुआ नज़र आएगा तो वहीं दूसरी तरफ़ रूही भी अभीरा के कान भरेगी। रूही अभीरा से सवाल कर देगी कि क्या तुमको सच में लगता है कि अरमान ये प्यार निभा पाएगा? अब माधव की बातों के बात रूही की बात भी अभीरा के दिमाग़ में बैठ जाएगी। ऐसे में अरमान के लिए अभीरा का भरोसा जीतना बेहद मुश्किल होने वाला है।

अभीरा हुई पास:

सीरियल में आगे आप ये भी देखेंगे कि अभीरा ने अपनी लॉ की फ़ाइनल ईयर की परीक्षा पास कर ली है। अब माधव समेत कोरस गैंग अभीरा के साथ उसकी ये अचीवमेंट सेलिब्रेट करेंगे जहां अरमान अभीरा को कहेगा कि उसने अपनी मां और उसका दोनों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इसपर अभीरा अरमान को थैंक यू बोलेगी।